Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, October 6, 2024

लायंस सेन्ट्रल के अनमोल खुशियां सेवा सप्ताह में बच्चों ने पीस पोस्टर प्रतियोगिता से दिया विश्व शांति का संदेश



वर्तमान परिवेश में हो रहे युद्धों को देखते हुए विश्व शांति संदेश के लिए आगे आए बच्चे, किया गया पुरूस्कृत

शिवपुरी- इन दिनों अनेकों देशों में कहीं ना कहीं अपने अस्तित्व या भू-संप्रभुता को ध्यान में रखते हुए एक-दूसरे से युद्ध छेड़ रखा है जिसका असर संपूर्ण विश्व पर पड़ रहा है और हरेक जगह शांति की कामना की जा रही है। वर्तमान परिवेश के इस माहौल को देखते हुए समाजसेवी संस्था लायंस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल के द्वारा मनाए जा रहे अनमोल खुशियां सेवा सप्ताह में शिवपुरी पब्लिक स्कूल के बच्चे आगे आए और संस्था के द्वारा आयोजित पीस पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए विश्व शांति के चित्र उकेरकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। ऐसे प्रतिभाशाली बच्चों को संस्था के द्वारा पुरूस्कृत भी किया गया।

जानकारी देते हुए लायंस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल संस्था अध्यक्ष लायन पवन सिंघल, सचिव सीए सत्यप्रकाश अग्रवाल व कोषाध्यक्ष जितिन गुप्ता ने बताया कि अनमोल खुशियां के तहत चल रहे लायंस सेन्ट्रल सेवा सप्ताह में संस्था के द्वारा शिवपुरी पब्लिक स्कूल में पीस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में रचनात्मकता के माध्यम से वर्तमान परिवेश में कई देशों में छिड़ रहे युद्ध को विराम देते हुए विश्व शांति का संदेश फैलाना था। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और अपनी कलम से विश्व शांति पर आधारित सुंदर पोस्टरों का निर्माण किया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं और समाज में शांति, एकता और सह-अस्तित्व का संदेश फैलाना था। यह आयोजन लायंस क्लब इंटरनेशनल के विश्व शांति के प्रति समर्पण का हिस्सा है। 

इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में पूर्व जिला गवर्नर (पीडीजी) लायन अशोक ठाकुर, रीजन चेयरपर्सन एस. एन. उपाध्याय और ज़ोन चेयरपर्सन लायन विनोद शर्मा उपस्थित रहे साथ ही पीएसटी के साथ लायन डॉ एच.पी.जैन, लायन डॉ दिनेश अग्रवाल ,लायन सतीश शर्मा, लायन आनंद गुप्ता, और लायन जयदीप उपाध्याय भी कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर क्लब के सचिव लायन सीए सत्यप्रकाश अग्रवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए विश्व शांति का संदेश दिया। उन्होंने युवाओं को शांति और सद्भाव के महत्व को समझाते हुए कहा कि आज के समय में शांति की आवश्यकता पहले से कहीं अधिक है। यह कार्यक्रम छात्रों और समाज के बीच शांति और सहयोग के मूल्यों को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था। लायंस क्लब शिवपुरी सेंट्रल के सभी सदस्यों ने इस आयोजन की सराहना की और इसे सफल बनाने के लिए सभी छात्रों और शिक्षकों का धन्यवाद किया। लायंस क्लब शिवपुरी सेंट्रल की ओर से शांति के लिए समर्पित एक सार्थक प्रयास रहा जिसे सभी के द्वारा सराहा गया।

No comments:

Post a Comment