---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, October 11, 2024

स्वावलंबी बालिका सशक्त समाज का आधार : जिपं अध्यक्ष श्रीमती नेहा यादव


कलेक्टे्रट सभागार में बालिका सशक्तिकरण को लेकर मनाया गया अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस  

शिवपुरी-अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस प्रतिवर्ष 11 अक्टूबर को बालिका सशक्तिकरण के उद्देश्य से मनाया जाता है। सही मायने में बालिका दिवस को हम बालिकाओं को बेहतर शिक्षा, स्वावलंबी बनाकर, रूढि़वादी सोच से मुक्त रखते हुए एक बेहतर जीवन देकर सार्थक कर सकते हैं। मध्यप्रदेश सरकार ने बालिका सशक्तिकरण के लिए कई योजनाएं प्रारंभ की है, जो बालिकाओं को सशक्तिकरण की नई दिशा दे रही है। उक्त उद्गार जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव द्वारा कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित महिला एवं बाल विकास शक्तिकरण जागरूकता हेतु शक्ति अभिनंदन अभियान अंतर्गत आयोजित अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर दिया। इस मौके पर सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष सुषमा पांडे, पार्षद नीलम बघेल तथा एनआरएलएम से कामना सक्सेना सहित जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास देवेंद्र सुंदरियाल एवं स्वसहायता समूह की सदस्यगण, शौर्य दल के सदस्यगण आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष सुषमा पांडे ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना का उद्देश्य लड़कियों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार करना है। इस योजना के तहत, सरकार बालिका के नाम पर राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र खरीदती है, और उसके परिवार को समय-समय पर भुगतान किया जाता है। 21 वर्ष की आयु तक पहुँचने पर, लड़की पूरी परिपक्वता राशि निकाल सकती है। सीबीएसई उड़ान योजना हालाँकि सख्ती से निवेश योजना नहीं है, लेकिन सीबीएसई उड़ान पहल लड़कियों के बीच उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। कार्यक्रम में एनआरएलएम से कामना सक्सेना पार्षद नीलम बघेल, शौर्य दल की सदस्य हैप्पी शर्मा तथा अरुण धाकड़ द्वारा भी संबोधित किया गया। महिला एवं बाल विकास अधिकारी देवेंद्र सुंदरियाल ने कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया। उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा शील्ड देकर उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया और सभी के द्वारा बेटी बढ़ाओ-बेटी पढ़ाओ की शपथ भी ली गई।

No comments: