---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, November 21, 2024

अभा ग्वाला गवली यादव समाज का परिचय सम्मेलन 15 दिसम्बर को, ग्वाला रत्न अवार्ड 2024 प्रदाय करने के लिए बनी 51 सदस्यीय समिति, शिवपुरी से राजू ग्वाल हुए शामिल

 


ग्वाला रत्न अवार्ड 2024 प्रदाय करने के लिए बनी 51 सदस्यीय समिति, शिवपुरी से राजू ग्वाल हुए शामिल

शिवपुरी- अखिल भारतीय ग्वाला गवली यादव समाज के द्वारा आगामी 15 दिसम्बर को इंदौर में युवक-युवती परिचय सम्मेलन, स्मारिका विमोचन एवं ग्वाला रत्न अवार्ड वर्ष 2024 प्रदाय किए जाने कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में ग्वाला रत्न अवार्ड प्रदाय करने के लिए 51 सदस्यीय समिति का चयन किया गया है जिसमें ज्यूरी सदस्यों के रूप में शिवपुरी से ग्वाल समाज सकल (पंच) शिवपुरी अध्यक्ष राजू ग्वाल पत्रकार को शामिल किया गया है। इस मनोनयन पर शिवपुरी ग्वाल समाज में हर्ष की लहर व्याप्त है और समाजजनों ने इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता की बात कही है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मप्र के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव को भी आमंत्रित किया गया है।

अखिल भारतीय ग्वाला गवली यादव समाज महासभा के द्वारा 15 दिसम्बर को होने वाले इंदौर के इस भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए संरक्षक धनराज दुबेले (पूर्व न्यायाधीश), कार्यक्रम संयोजक कमल यादव (पूर्व पार्षद), कार्यक्रम प्रभारी शिवप्रकाश रियार, संरक्षक सत्यनारायण यादव, कार्यक्रम अध्यक्ष श्याम लाल चौधरी एवं कोषाध्यक्ष राधेश्याम यादव के द्वारा आयोजन की तैयारियां वृहद स्तर पर की जा रही है। इस आयोजन में एक ओर जहां मंच से भावी जीवन साथी तलाश करने के लिए विवाह योग्य युवक-युवती अपना परिचय देंगें तो वहीं विदुर, विधवा को भी परिचय देने के लिए आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में स्मारिका का विमोचन भी होगा और इसके साथ ही ग्वाला रत्न अवार्ड 2024 प्रदाय करने के लिए 51 सदस्यीय समिति गठित की गई है। 

इस समिति में आयोजन समिति के पदाधिकारियों सहित भोपाल से पंकज कछवाए, आगर से हरीश गवली,आगर से कैलाश सागर, शाजापुर से लक्ष्मण हिन्नवार, गरोठ से ललित चंदेल, महू से मनोहर लाल अहीर, इंदौर से मुरारी लाल मसानियां, अजमेर से प्रहलाद थम्मार, गुना से धनीराम ग्वाल, व्यावर राजस्थान से अनिल कछवाए, नीमच से दिलीप हांस, नीमच से हीरालाल दीवान, सरदारपुर से गोकुल यादव गुजेले, बड़वाहा से सुनील सतोगिया, धार राजगढ़ से मुकेश चंदेल, अलीराजपुर से नितेश चौधरी, थांदला से दिनेश मोरिया, गायकवाड़ से किशोर यादव, ओमकारेश्वर से गोपी यादव, अमझेरा से अनिल चौधरी, कुक्षी गौरव रराह, मंदसौर से ईश्वर चंदेल, रतलाम से कैलाश गवली, सरदारपुर से राजेश यादव, भिंड से जगमोहन हांस, देपालपुर से पूर्व नप अध्यक्ष चंद्रजीत यादव मसानियां, देपालपुर से चैनसिंह यादव, भोपाल से मदन लाल यादव,  देवास से पार्षद रामदया यादव सफा, नीमच से अनिल कछवाए, नीमच ेस वीरवल सुराह, सीहोर से घनश्याम यादव मसानियां, उज्जैन से एड.सौरव यादव, प्रतापगढ़ से उदयलाल कछवाए, शिवपुरी से पत्रकार राजू ग्वाल मोहनियां, गुना से मुनेश हांस ग्वाल, जावरा से हेमंत रैकवार, सागर से शिवप्रसाद रराह सूबेदार आर्मी, होशंगाबाद से नंदकिशोर यादव चौधरी, ईसागढ़ से रामदयाल अहीर, अशोकनगर से नंदलाल मोरिया, ईसागढ़ से राजाराम ग्वाल अहीर, महू से दिनेश रियार, महू से दीनदयाल अहीर एवं धार से राजेद्र पड़रिया को शामिल किया गया है।

No comments:

Post a Comment