Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, November 21, 2024

आईटीआई छात्राओं को अनुशासित और रोजगारोन्मूलक कार्यों के लिए दिया जाएगा प्रशिक्षण : आईएमसी अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह


आईटीआई कॉलेज परिसर में प्रबंधन की बैठक संपन्न, तीन एमओयू किए साईन, मिलेगा प्रशिक्षण

शिवपुरी- औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में शामिल होने वाला हर छात्र-छात्रा अपने रोजगारमूलक भविष्य की आशंकाओं को दूर करने के लिए आता है और हमें इन छात्र-छात्राओं को अनुशासित जीवन जीने के साथ-साथ इनका भविष्य संवारने के लिए शासन की योजनाओं से तो लाभान्वित कराना ही है साथ ही आईटीआई प्रबंधन भी किस रूप में इनका भविष्य निर्माता बन सकता है इस पर विचार आवश्यक है, अभी हमें आईटीआई के इन छात्र-छात्राओं को नियमित रूप से अनुशासित और रोजगारोन्मूलक कार्र्यों के लिए कुछ फर्र्मों में प्रशिक्षण दिलाऐंगें ताकि यह यहां से अपने भविष्य की नींव को मजबूत कर सके। यह बात कही मप्र आईएमसी अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह रावत ने जो स्थानीय आईटीआई कॉलेज प्रबंधन की बैठक को संबोधित करते हुए प्रबंधन से आईटीआई संचालन के बारे में चर्चा कर रहे थे। 

इस अवसर पर आईटीआई कॉलेज प्राचार्य नीरज गुप्ता के द्वारा छात्र-छात्राओ के रोजगार संबंधी सहित अन्य जानकारियां प्रदान की गई। इसके साथ ही मौके पर ही आईटीआई कर रहे छात्र-छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए आईएमसी अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह रावत के प्रयासों से तीन एमओयू भी मौके पर ही साईन किए गए जिसमें टाटा कंपनी, आयशर कंपनी और भारत बेंज कंपनी में आईटीआई के छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा ताकि यह बच्चे आगे चलकर अपना भविष्य उज्जवल बना सके। इस अभिनव पहल को आईटीआई कॉलेज प्रबंधन के द्वारा आईएमसी अध्यक्ष भूपेन्द्र के प्रयासों को सराहते हुए तालियों के द्वारा अभिवादन किया गया। बैठक में प्लेसमेंट ऑफिसर आलोक श्रीवास्तव एवं कॉलेज प्रबंधन का अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा।

No comments:

Post a Comment