हार्टफुलनेस ध्यान केन्द्र प्रभारी सुश्री जया शर्मा ने दी प्रेसवार्ता कर जानकारी
शिवपुरी-धरती और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता के लिए शहर में ग्रीन हार्टफुलनेस रन का आयोजन किया जा रहा है। हार्टफुलनेस संस्था की मेजबानी में आयोजित दौड़ 17 नवंबर को सुबह 6.30 बजे फ्लैग पॉइंट हार्टफुलनेस नि:शुल्क ध्यान केंद्र, पार्थ अकेडमी , कलेक्टर कोठी के सामने से प्रारंभ होगी और फ्लैग पॉइंट पर ही समाप्त होगी। यह जानकारी हार्टफुलनेस केन्द्र प्रभारी सुश्री जया शर्मा ने संस्था केन्द्र पर आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर हार्टफुलनेस टे्रनर प्रकाश रघुवंशी, पार्थ एकेडमी संचालक व हार्टफुलनेस सहयोगी आलोक शर्मा मौजूद रहे।
दौड़ का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, विलुप्त होती प्रजातियों का संरक्षण करना: सुश्री जया शर्मा
हार्टफुलनेस संस्था कि केंद्र प्रभारी सुश्री जया शर्मा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि दौड़ का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, विलुप्त होती प्रजातियों का संरक्षण और धरती के ईको सिस्टम को बचाने की दिशा में लोगों को जागरूक करना है। चार किलोमीटर की दौड़ हार्टफुलनेस ध्यान केंद्र कलेक्टर कोठी के सामने फ्लैग पॉइंट से प्रारंभ होकर माधव चौक , गुरुद्वारा चौराहा, राजेश्वरी रोड , पौहरी चौराहा से पी एस रेसिडेंसी होते हुए वापस हार्टफुलनेस ध्यान केंद्र, पार्थ अकेडमी पर समाप्त होगी। दौड़ के प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
लिंक एवं धावक आयोजन स्थल पर भी हो सकेंगें पंजीयन
हार्टफुलनेस ट्रेनर प्रकाश रघुवंशी ने बताया कि दौड़ में प्रतिभागी लिंक के माध्यम से 15 नवंबर तक पंजीयन करा सकते हैं, जिसके लिए पंजीयन शुल्क रखा गया है। धावक आयोजन स्थल पर भी पंजीयन करा सकते हैं। दौड़ में किसी भी उम्र के महिला और पुरुष धावक भाग ले सकते हैं। दौड़ में विभिन्न सरकारी और प्राइवेट शैक्षणिक संस्थाओं-बाल शिक्षा निकेतन(छिब्बर), हैप्पी डेज , गणेश ब्लेस्ड, सेंट बेनेडिक्ट, तात्या टोपे स्कूल, एकता पब्लिक स्कूल, ज्ञान स्थली स्कूल , मदर टेरेसा, उत्कृष्ट विद्यालय, प्रज्ञा बाल मंदिर स्कूल, पीजी कॉलेज शिवपुरी एवं विभिन्न सामाजिक संगठन-इनर व्हील क्लब, पतंजलि योगपीठ, मातृशक्ति संगठन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आदि ने भी अपनी उपस्थिति का आश्वासन दिया है।
No comments:
Post a Comment