---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, November 29, 2024

दिव्यांग सेवा सबसे बड़ी सेवा : विधायक महेन्द्र यादव


दिव्यांग बच्चों को देखकर भाबुक हुए विधायक पुरस्कार स्वरूप दी 5100 की राशि

शिवपुरी/बदरवास-विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर जनपद शिक्षा केंद्र बदरवास द्वारा दिव्यांग बच्चों की प्रतियोगिता का आयोजित की गयी. जिसमें कक्षा 01 से 08 तक में अध्ययनरत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए खेलकूद आयोजित किए गए, जिसमें दिव्यांग बच्चों ने रंगोली, चित्रकला, कुर्सी, नींबू, जलेबी दौड़, गायन, गोला फेक, मेंहदी तथा अन्य प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाया। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप विधायक कोलारस महेंद्र सिंह यादव उपस्थित थे। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि दिव्यांग सेवा सबसे बड़ी सेवा है, इन बच्चों के सहयोग हेतु आगे आए और उनके बेहतर भविष्य के निर्माण में सहयोग प्रदान करें, इन बच्चों के बीच में आकर सुकून मिलता है कि यदि यह कर सकते हैं तो हम क्यों नहीं। बच्चों को पुरस्कार विधायक कोलारस व ऐपीसी राजोरिया द्वारा वितरित किए गए। बीआरसी अंगद सिंह तोमर के अनुसार 93 छात्र/छात्राओं ने भाग लिया जिसमें बच्चों ने कैनवास पर उकेरी आकृतियां एवं खेलों में दमखम दिखाया। सभी उपस्थित अतिथियों को स्मृतिचिन्ह प्रदान किए गए। 

कार्यक्रम में विशेष सहयोग एमआरसी प्रभारी कमलेश गुप्ता, सेवकराम चंदेल, अरविंद कुशवाहा, कुलदीप ग्वाल, राजेश दांगी, घनश्याम शर्मा संचालक अंशिका भारद्वाज, गुलफ्सा बानो, हिमांशी यादव, ललित यादव, मनोज यादव, महेश जाटव, राधाचरण केवट का विशेष सहयोग रहा। बच्चों को बिस्किट एवं पेठे का वितरण घनश्याम शर्मा एवं धर्मेंद्र चतुर्वेदी द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन कमलेश गुप्ता द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे 3 दिसंबर को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होकर बदरवास का प्रतिनिधित्व करेंगे। कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा केंद्र से एपीसी अतर सिंह राजोरिया एवं हरीश शर्मा उपस्थित रहे।

No comments: