अपार आई.डी का प्रशिक्षण संपन्न, बदरवास में अपार दिवस मनाया गया
शिवपुरी-भारत सरकार, शिक्षा मंत्रालय और स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार वन नेशन, वन स्टूडेंट आईडी के परिपालन में शालायों में अध्यनरत विद्यार्थियों की ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (अपार) आई.डी तैयार किया जाना है। बीआरसी अंगद सिंह तोमर ने समस्त संस्था प्रभारी की बैठक आयोजित कर आवश्यक निर्देश दिए है। इस हेतु संबंधित संस्था प्रभारी को संस्था का नोडल नियुक्त किया गया है। बैठक में जन शिक्षक अरविंद कुशवाहा, कुलदीप ग्वाल, राकेश श्रीवास्तव, सेवक राम चंदेल और उपस्थित थे।
उद्देश्य नौकरी या उच्च शिक्षा में होंगी सुविधा
अपार आईडी 12 अंकों का कोड है। विद्यार्थियों के आधार नंबर से लिंक रहेगा। अपार आईडी में विद्यार्थियों की उपलब्धि जैसे परीक्षा परिणाम, समग्र रिपोर्ट कार्ड, क्रेडिट स्कोर, छात्रवृत्ति, सीखने के परिणामों की अतिरिक्त विद्यार्थियों की अन्य उपलब्धियां को डिजिटल रूप से संग्रहित करने में सहायक होगी। विद्यार्थियों शैक्षणिक प्रगति की ट्रैकिंग करने के अतिरिक्त विद्यार्थी किसी भी स्थान से किसी भी समय अपने प्रमाणिक शैक्षणिक अभिलेख तक पहुंच सकता है। अपार आई.डी की सहायता से शैक्षणिक संस्थाओं के बीच स्थानांतरण, कौशल विकास, नौकरी या उच्च शिक्षा के लिए आवेदन करते समय सुविधा होगी।
अपार आईडी जेनरेट करने हेतु कार्यवाही
विद्यार्थियों की प्रमाणिक जानकारी जैसे नाम पिता का नाम, माता का नाम, जन्म दिनांक, जेंडर, आधार नंबर इस हेतु बच्चों की चाइल्ड प्रोफाइल एंट्री कंप्लीट होना चाहिए और आधार सत्यापित होना चाहिए। विद्यार्थियों का प्रोफाइल में नाम और आधार कार्ड में नाम एक समान होना चाहिए। अभिभावक का मोबाइल नंबर (कार्यशील) और एक पहचान पत्र आवश्यक है।
इस हेतु जिला परियोजना समन्वयक को जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। राज्य शासन निर्देश के पालन में आज अपार दिवस मनाया गया। अपार आई.डी. निर्माण के क्रियान्वयन हेतु जन शिक्षा केंद्र अटलपुर एवं अगरा पर अपार दिवस का आयोजन आयोजन किया गया जिसमें समस्त संस्था प्रभारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment