---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, November 13, 2024

नपा के कर्मचारियेंा को अब मिली डे्रस, यूनीफार्म से होगी कर्मचारियों की पहचान


1100 कर्मचारी और 500 सफाई कर्मचारियों को बांटी जा रही हैं डे्रस

शिवपुरी- नगर में अब नपा के अधिकारियों-कर्मचारियों और सफाईकर्मियों के लिए डे्रस कोड की व्यवस्था नपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा व सीएमओ ईशांक धाकड़ के प्रयासों से की जा रही है जिससे नपा के यह कर्मचारी अपनी एक अलग पहचान से पहचाने जाऐंगें। इसमें 1100 कर्मचारी और 500 सफाई कर्मचारी शामिल होंगें जिन्हें डे्रस वितरित की जाएगी, हालांकि आउटसोर्स कर्मचारियों को इस डे्रस कोड से अलग किया गया है। आमजन की सुविधा के लिए नगर पालिका के सभी कर्मचारी एवं अधिकारियों के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया है। इस ड्रेस कोड की पहचान नेवी ब्लू और ऑरेंज, स्काई ब्लू, खाकी, अलग-अलग सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारी के लिए अलग-अलग कलर की ड्रेस से होगी। इस ड्रेस कोड की आवश्यकता की शुरुआत के लिए नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने 1 साल पहले पार्षद एवम पूर्व सीएमओ के समक्ष एक प्रस्ताव रखा था जिसे सर्वसम्मति से माना गया उसके बाद गत दिवस नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा के द्वारा पहले पहली हाजिरी के हिसाब से ड्रेस का वितरण किया गया।

1100 कर्मचारी और 500 सफाई कर्मचारियों को बांटी जाएगी डे्रस
शिवपुरी नगर पालिका में लगभग 1100 से अधिक कर्मचारी कार्यरत है जिसमें मुख्य रूप से सफाई कर्मचारी जिनकी संख्या लगभग 500 है उन्हें ऑरेंज और नेवी ब्लू कलर की मिक्स ड्रेस बांटी जाएगी, वहीं पंप अटेंडर और ऑफिस स्टाफ की संख्या लगभग 250 के करीब है उनको स्काई ब्लू शर्ट और नेबी ब्लू पेंट की ड्रेस बांटी जाएगी वहीं नगर पालिका में उपस्थित वाहन चालक का ड्रेस कोड खाकी रहेगा जिनकी संख्या लगभग 90 के करीब है इन सबकी ड्रेस कोड लागू करने के पीछे मंतव्य सिर्फ इतना सा है कि नगर पालिका के अधिकारी एवं जिम्मेदारों को उनके कर्मचारियों को पहचानने में दिक्कत ना हो और जनता भी आसानी से उनके वार्डो और गलियों में काम करने वाले कर्मचारियों को आसानी से पहचान सके। अभी तक हालात यह थे कि कई कर्मचारी तो नगर पालिका के रजिस्टर में  हाजिरी पूरी तरह देते थे लेकिन कार्यस्थल पर नहीं पाए जाते थे। जिसकी शिकायत नगर पालिका अध्यक्ष एवं सीएमओ को लगातार मिलती थी, परंतु ड्रेस कोड न हो पाने के कारण पहचान पाना बड़ा मुश्किल हो पता था अब यह समस्या का निदान पूरी तरह हो जाएगा।

नपा के स्थाई कर्मचारियों को ही वितरित होंगी डे्रस
ड्रेस कोड की व्यवस्था में एक और खास बात यह रहेगी कि यह ड्रेस कोड केवल नगर पालिका के स्थाई कर्मचारियों को वितरित की जाएगी इसमें उन लोगों को शामिल नहीं किया गया है जो आउटसोर्स से नगर पालिका में आए हैं दरअसल नगर पालिका अपने कुछ कार्यों को ठेके पर आउटसोर्स के माध्यम से चलाती है जिसमें पिछले साल आउटसोर से सफाई कर्मी भी भर्ती हुए थे एवं बाद में डिवाइन कंपनी के माध्यम से कुछ वाहन चालक एवं फील्ड कर्मचारी भी नगर पालिका शिवपुरी में अपनी सेवा दे रहे हैं लेकिन यह सभी लोग इस ड्रेस कोड कंपल्शन से बाहर रहेंगे।

इनका कहना है-
नगर पालिका शिवपुरी अपनी डिसिप्लिन से पहचानी जाए, इसके लिए नगर पालिका के कर्मचारियों के वेलफेयर पर कुछ धन खर्च करना पड़े तो हम करेंगे पर हमारी अपनी नगर पालिका की एक अलग पहचान होनी चाहिए जिसकी सीएमओ और मेरे द्वारा शुरुआत कर दी गई है।
श्रीमती गायत्री शर्मा
नपाध्यक्ष, शिवपुरी

No comments: