---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, November 13, 2024

दिसम्बर की सर्द रातें, ये सताती हैं बहुत, बस्तियों में तुम गरीबों की ठहरकर देखना : अंजली


महाराजा अग्रसेन परमार्थ सेवा समिति द्वारा भव्य अन्नकूट का आयोजन

शिवपुरी- अग्रसेन परमार्थ सेवा समिति के सभी सदस्यों द्वारा हर साल की तरह इस साल भी भव्य अन्नकूट का आयोजन  त्रिवेणी वाटिका शिवपुरी में किया गया। जिसमे समिति के 100 परिवारों के लगभग 500 लोग और समाज और शहर के लगभग 450 लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया साथ ही एवं माधव चौक चौराहे पर अन्नकूट का प्रसाद वितरण भी  किया गया। जिसमें समाज एवं समिति के सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा। इसके साथ ही समिति के सदस्यों द्वारा नए व पुराने वस्त्र एकत्रित किये गए ताकि सर्दियों में जरूरतमंद लोगों को वितरित किये जा सकें। इस अवसर पर राष्ट्रीय कवियत्री अंजली गुप्ता ने अपनी कुछ पंक्तियां आयोजन के दौरान सुनाई ...सर्द मौसम में कभी घर से निकलकर देखना, हाल कैसा है लोगों का साथ चलकर देखना, दिसम्बर की सर्द रातें,ये  सताती  हैं बहुत, बस्तियों में तुम गरीबों  की ठहरकर देखना। इस अवसर पर महाराजा परमार्थ सेवा समिति के सभी पदाधिकारि एवं सदस्यों द्वारा गेम्स खिलाये गए साथ ही महिला सदस्यों द्वारा भजनों पर नाचकर खूब लुत्फ उठाया। अंत में समिति पदाधिकारियों द्वारा समाज के पदाधिकारियों का भी सम्मान एवं पधारे हुए सभी अतिथियों का आभार एवं धन्यवाद किया गया।

No comments: