---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, November 29, 2024

झूठे बलात्कार के केस में फंसाने की धमकी देकर पैसे मांगने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार


शिवपुरी-
बीती 18 नवम्बर को फरियादी हरीसिंह पुत्र स्व. जगना कुशवाह उम्र 49 साल निवासी ग्राम सिलानगर मजरा पटपरा हरीसिंह का ढेरा थाना अमोला ने बताया कि सुबह करीब 10.00 बजे उसके घर हाकिम सिंह कुशवाह पुत्र स्व. लखपत कुशवाह उम्र 84 साल निवासी भीमपुर, ओमप्रकाश उर्फ रामप्रकाश लोधी उर्फ गुड्डा पुत्र मेहरवान लोधी उम्र 40 साल निवासी नयाखेडा, मलखान सिंह कुशवाह पुत्र हाकिम सिंह कुशवाह उम्र 35 साल निवासी भीमपुर, श्रीमति रंजनी पत्नि रामप्रकाश उर्फ गुड्डा लोधी उम्र 25 साल निवासी ग्राम नयाखेडा आये थे और कहने लगे की तुम हमें 50 हजार रुपये दे, तो हम तेरे लड़के का नाम बलात्कार के केश मे नहीं लिखाऐगे एवं कहने लगे की हम लोगों ने बड़े-बड़ों को केशो में फंसवा कर जेल मे डलबा दिया है। 

इस बात से डरकर फरियादी ने इन लोगो को 15000 रुपये दे दिये थे, शेष रुपये शाम को दे देने को कहा। इसके बाद शाम करीबन 05.00 बजे हाकिम सिंह कुशवाह का लड्का मलखान कुशवाह जो 12 बोर बन्दूक लिये था एवं उसके साथी पैसे लेने आये और बन्दूक के बट से फरियादी की मारपीट कर भाग गये थे। उक्त रिपोर्ट पर से थाना अमोला पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। जिस पर थाना प्रभारी अमोला राज कुमार सिंह चाहर को जरिये मुखविर सूचना मिली की सिलानगर रोड नारही से पहले तरीपुरा तिराहा के पास दो मोटर सायकल पर तीन व्यक्ति एक औरत साथ मे एक बन्दूक लिये खडे है। 

सूचना की तस्दीक हेतु मय फोर्स के सिलानगर रोड नारही तरीपुरा तिराहा से पहले पहुंचा तो मुखविर द्वारा बताये गये हुलिये के आदमी मय मोटर सायकल के खड़े मिले जिसे फोर्स की मदद से घेरकर पकडा और अपराध क्रमांक 214/24 धारा 308 (2),119 (1), 115(2), 351(3),3(5) भारतीय न्याय संहिता में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी अमोला राज कुमार सिंह चाहर, सउनि बासुदेव प्रसाद, सउनि. दिवाकर सिंह सिकरवार, प्र. आर. हरदयाल जोशी आर. नीतेन्द्र, आर. राजपाल, आर. शिवम विश्वकर्मा, आर. पवन राठौर, आर. रामनरेश राठौर, सैनिक रामबाबू यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

No comments: