Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, November 7, 2024

वरिष्ठ अधिवक्ता विजय तिवारी ने मप्र विद्युत मण्डल के अधिकारियों-कर्मचारियों पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप


किसानों के साथ बिजली विभाग के द्वारा की जाने वाली लूटखसोट को लेकर लिखा ऊर्जा मंत्री को पत्र

शिवपुरी- बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और जनहित के मुद्दों को लड़ने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता विजय तिवारी के द्वारा किसानों के साथ बिजली विभाग के द्वारा ट्रांसफार्मर सहित अन्य मनमानियों को लेकर अधिकारी-कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए है और इस संबंध में नवकरणीय ऊर्जा मंत्री व विद्युत विभाग के प्रमुख सचिव सहित मैनेजिंग डायरेक्टर भोपाल व वरिष्ठ अधिकारियों को लिखित पत्र व्यवहार कर भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायत दर्ज कराई है। वहीं एड.तिवारी की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए शिवपुरी जिले के जनरल मैनेजर बिजली कंपनी को तत्काल शिकायत की जांच के संबंध में टीम गठित करने के निर्देश दिए है। इस संबंध में जब बिजली विभाग के जनरल मैनेजर से दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया तो वह उपलब्ध नहीं हो सके।

वरिष्ठ अधिवक्ता विजय तिवारी द्वारा ऊर्जा मंत्री प्रधुम्र सिंह तोमर को लिखे शिकायती पत्र में उल्लेख करते हुए बताया है कि वर्तमान में म.प्र.म.क्षे.वि.वि.कं.लि. वृत शिवपुरी के अधिकारियों व मैदानी कर्मचारियों द्वारा अवैध ठेकेदारो से सांठगांठ कर बिना कंपनी की अनुमति के संपूर्ण शिवपुरी जिले में लगभग 700 ट्रांसफार्मर कृषि कार्य हेतु अवैध रूप से संचालित कराये जा रहे है। उल्लेखनीय है कि अपंजीकृत व्यक्तियों द्वारा अपने आपको विधुत कंपनी का ठेकेदार बताकर किसानो से लाखो रूपया लेकर बिना कोई अनुमति प्राप्त किये कृषि कार्य हेतु ट्रांसफार्मर स्थापित कराये जा रहे है जिससे विधुत कंपनी को करोड़ो रूपये प्रतिमाह की हानि हो रही है।

इसके अलावा उक्त अवैध ट्रांसफार्मर के कारण विधुत कंपनी का ऊर्जा व्यय बढ रहा है। विधुत कंपनी के नियमानुसार 11 के0व्ही0 लाईन में 0-5 एवं 0-7 कंडेक्टर का उपयोग होना चाहिये किन्तु उक्त ठेकेदार अधिकारियो से सांठगांठ कर निम्नतम गुणवत्ता 0-3 कंडेक्टर का उपयोग कर रहे है जबकि उनके द्वारा किसानो से 0-7 कंडेक्टर का रूपया लिया जाता है। निम्न गुणवत्ता का कंडेक्टर उपयोग होने से लाईन लासेज बढने से विधुत कंपनी पर लाखो रूपये प्रतिमाह का अतिरिक्त बोझ पड़ता है।

वरिष्ठ अधिवक्ता विजय तिवारी ने बताया कि शिवपुरी शहर में नक्षत्र मैरिज गार्डन के पास, ए0बी0 रोड़ बडौदी, फूड पार्क के पास बडौदी पर खुलेआम निम्न गुणवत्ता का एवं बिना मानक के ट्रांसफार्मर खुलेआम विधुत कंपनी के अधिकारियो के संरक्षण में विक्रय किये जा रहे है। बडौदी डी0सी0 में पदस्थ विधुत कंपनी के अधिकारी प्राय: उक्त अवैध विधुत सामग्री विक्रय करने वाले सामग्री के प्रतिष्ठानो पर बैठे देखे जा सकते है। जबकि नियमानुसार विधुत कंपनी का स्पष्ट निर्देश है कि लेविल-3 ट्रांसफार्मर से कम गुणवत्ता का ट्रांसफार्मर उपयोग नहीं होना चाहिये।

इसके अलावा वरिष्ठ अधिवक्ता विजय तिवारी ने यह  भी उल्लेख किया कि उनके द्वारा पूर्व में बीती 03.01.2022 को माननीय प्रमुख सचिव को स्क्रेप के संबध में शिकायत की थी जिस पर से विधुत कंपनी द्वारा स्क्रेप के संबध में नये नियम बनाकर करोड़ो रूपये के राजस्व की बचत की है इस प्रकार विधुत कंपनी को करोड़ो रूपये की हानि से बचाने का श्रेय स्वयं प्रार्थी को है। इस पूरे मामले में संबंधित दोषी अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग एड.विजय तिवारी के द्वारा की गई है।

No comments:

Post a Comment