---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, November 13, 2024

अभाविप ने की साइंस कॉलेज की कार्यकारिणी घोषित, सूरज गुर्जर पुन: इकाई अध्यक्ष, ऋषभ रघुवंशी इकाई मंत्री बनें


ढोल नगाड़ों के साथ माला पहनाकर विद्यार्थियों ने नवीन कार्यकारिणी का स्वागत किया

शिवपुरी- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एबीवीपी की साइंस कॉलेज की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा हुई कार्यक्रम में प्रदेश सहमंत्री देशराज नारौलिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि एबीवीपी छात्र हित में छात्रों के ही द्वारा समाधान का माध्यम है व नेतृत्व करने वाला बनाने की पाठशाला है, एबीवीपी समस्त विद्यार्थियों का संगठन करना चाहती न कि विद्यार्थियों में कोई अलग संगठन खड़ा करना चाहती है।

जिला संयोजक गौरव राजपूत ने एबीवीपी संगठन की भूमिका रखी वहीं नगर मंत्री विक्रम गुर्जर ने नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें इकाई अध्यक्ष सूरज गुर्जर, ऋषभ रघुवंशी को इकाई मंत्री, इकाई उपाध्यक्ष रौनक यादव, ज्योतिरादित्य धाकड़, रामवीर गुर्जर, राहुल रावत, इकाई सहमंत्री मोहित वशिष्ठ, अरविंद गुर्जर, हर्ष शर्मा, निष्ठा भार्गव, एसएफडी प्रमुख विदित बाजपेई, एसएफएस प्रमुख धर्मेंद्र कुशवाह, कलामंच प्रमुख भानु यादव, खेलो भारत प्रमुख मोहित सोनी, छात्रा प्रमुख स्नेहा जोशी, छात्रा सह प्रमुख मुस्कान यादव, एनएसएस प्रमुख अंजली परमार, एनसीसी प्रमुख कमल रजक, छात्रावास विद्यार्थी प्रमुख शंकर चौधरी, सोशल मीडिया प्रमुख रोहन कुशवाह, बीए प्रमुख रोहित धाकड़, बीकॉम प्रमुख रोहित चन्ना, एमए प्रमुख नेहा शर्मा, एमएससी प्रमुख शिवांत पाण्डेय, सदस्य मानव यादव, हर्ष प्रधान, कुलदीप रघुवंशी, कालू रावत, रवि जाटव, अनुज शर्मा रहे कार्यक्रम के दौरान एबीवीपी की विभाग छात्रा प्रमुख सीमा ओझा, व नगर महाविद्यालय विद्यार्थी प्रमुख श्रृष्टि शर्मा भी मौजूद रही विद्यार्थियों ने आतिशबाजी कर ढोल नगाड़ों के साथ माला पहना कर सभी नवीन कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी, कार्यकारिणी ने छात्र हित में कार्य करने का संकल्प लिया।

No comments: