व्यापार संबंधी सुरक्षा और समस्याओं को लेकर की चर्चाशिवपुरी- शहर के टेकरी बाजार में व्यापार करने वाले सर्राफ व्यवसाय संघ शिवपुरी के द्वारा गत दिवस नवागत थाना प्रभारी कोतवाली कृपाल सिंह राठौड़ का स्वागत किया गया और इस अवसर पर उनसे बाजार में हो रहे व्यापार और व्यापारियों की सुरक्षा व अन्य समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। इस अवसर पर सर्राफा व्यवसाय संघ अध्यक्ष तेजमल सांखला के द्वारा नवागत थाना प्रभारी श्री राठौड़ के संघ की सेवा गतिविधियों से अवगत कराया गया और बताया कि किस प्रकार से समस्त सर्राफा व्यापारियों के लिए संघ मिलकर कार्य कर रहा है ।
इस अवसर पर विस्तृत रूपरेखा पर सर्राफा व्यवसाय संघ के उपाध्यक्ष प्रवीण गोयल के द्वारा प्रकाश डाला गया और नवागत थाना प्रभारी को कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों की सूची के साथ परिचय दिया गया। शहर के टेकरी बाजार में व्यापार करने वाले सर्राफा व्यवसाय संघ के पदाधिकारी व सदस्यों में सचिव आदित्य गर्ग, उपाध्यक्ष प्रदीप काष्टया, कोषाध्यक्ष हर्ष मित्तल, सह सचिव रिंकिन कोचेटा, सह कोषाध्यक्ष नारायण सोनी, कोर्डिनेटर रीतेश सांखला, मीडिया प्रभारी दिनेश गर्ग, प्रशासकीय कार्य प्रभारी संजय सांखला एवं अशोक खण्डेलवाल, सेवा प्रकोष्ठ विक्रम धाकड़, विभोर खण्डेलवाल, रिंकेश ठेईया, पंकज गर्ग, जगदीश सोनी, प्रेमनारायण सोनी के बारे में जानकारी दी गई कि सभी मिलकर सर्राफा व्यवसाय हितों की रक्षा के लिए मिलकर कार्य करते है और सभी व्यापारियों की व्यापारी संबंधी समस्या व सुरक्षा को लेकर नवागत थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ का स्वागत करते हुए अवगत कराया गया।
इस अवसर पर समस्त व्यापारियों की सुरक्षा के लिए पुलिस सुरक्षा प्रतिबद्ध होने की बात थाना प्रभारी श्री राठौड़ ने कही। इस अवसर पर सर्राफा व्यवसाय संघ शिवपुरी के द्वारा थाना प्रभारी श्री राठौड़ का माल्यार्पण कर शॉल-श्रीफल भेट करते हुए सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन संस्था सचिव आदित्य गर्ग के द्वारा व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment