श्रद्धालुओं को दिया धार्मिक संदेश, कथा आयोजन के सारथी बने हर सेवकशिवपुरी- जीवन में दान करना और अतिथि सेवा करना यह बड़े पुण्य का कार्य होता है और फिर हमारे शिवपुरी का नाम दूर-दूर तक पहुंचे इसे लेकर ही श्रीबगीचा धाम कालीमाता मंदिर करैरा के समस्त भक्तजनों के द्वारा प्रसिद्ध श्रीराम भक्त हनुमान चरण सेवक श्री धीरेन्द्र शास्त्री बागेश्वर धाम की भव्य कथा व दिव्य दरबा का आयोजन 1 से 9 दिसम्बर तक किया जा जा रहा है, इसलिए हरेक धर्मप्रेमीजन इसे बिना किसी स्वार्थ भावना के आयोजन को सफल बनाने में अपना पूर्ण तन-मन-धन प्रदाय कर आयोजन को सफल बनाने के सारथी बने और आयोजन को सफल बनाऐं।
यह आर्शीवाद और धार्मिक संदेश दिया शहर के छत्री रोड़ स्थित सती अनुसुईया आश्रम महंत श्रीश्याम सुन्दरानंद जी महाराज ने जो करैरा में श्रीबागेश्वर धाम कथा आयोजन समिति के आह्वान पर कथा स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे और उपस्थित श्रद्धालुओं को आर्शीवाद प्रदान किया। इस अवसर पर पूरे प्रांगण का महंत श्रीश्याम सुन्दरानंद जी का अवलोकन किया गया और आयोजन समिति के द्वारा प्रदाय की गई जानकारी पर संतुष्टि जाहिर की साथ ही आश्वस्त किया कि निश्चित करैरा और शिवपुरी का नाम पूरे प्रदेश और देश ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचाना जाएगा जहां श्रीबागेश्वर धाम धीरेन्द्र शास्त्री के मुखार बिन्द से कथा का रसपान श्रद्धालु करेंगें और 5 दिसम्बर को लगने वाले भव्य दिव्य दरबार के साक्षी बनेंगें। इस अवसर पर आयोजन समिति के द्वारा पूज्य महंत श्रीश्याम सुन्दरानंद जी का शॉल-श्रीफल एवं माल्यार्पण करते हुए आर्शीवाद ग्रहण किया गया।
No comments:
Post a Comment