---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, November 12, 2024

जनसुनवाई में आवास की मांग करने आये ओमप्रकाश जाटव, कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने तत्काल सामाजिक न्याय विभाग को किया निर्देशित


दिव्यांग पत्नी को देखकर तत्काल दी गयी व्हीलचेयर


शिवपुरी-प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की जाती है। कलेक्ट्रेट में कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याएं सुनते हैं।

इस मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में शिवपुरी शहर के वार्ड क्रमांक 4 कमलागंज निवासी ओम प्रकाश जाटव अपनी समस्या लेकर पहुंचे तो उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी दिव्यांग है और अभी किराए के मकान में रहते हैं। आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास की मांग की, तब उनके आवेदन को आवश्यक कार्रवाई के लिए नगर पालिका सीएमओ को निर्देशित किया परंतु जब यह देखा कि उनकी पत्नी  दिव्यांग है और चलने फिरने में असमर्थ हैं, तब कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने तत्काल सामाजिक न्याय विभाग को निर्देशित किया और जनसुनवाई के दौरान ही सामाजिक न्याय विभाग की ओर से इंदिरा जाटव पत्नी ओमप्रकाश जाटव को व्हीलचेयर प्रदान की गई जिससे उन्हें आने-जाने में समस्या न हो। इसके अलावा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र से आवेदक अलग-अलग समस्याएं लेकर पहुंचे। उनकी समस्या सुनते हुए  तत्काल संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।

No comments: