शिवपुरी। गत दिवस स्थानीय होटल युवराज में भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित विशाल अन्नकूट प्रसादी कार्यक्रम के साथ साथ समाज की उभरती हुई प्रतिभाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर अपनी-अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया।महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती सीमा शिवहरे, मीडिया प्रभारी रेणुका शिवहरे, वंदना शिवहरे, साधना शिवहरे, हेमलता चौकसे, रजनी, बबीता, सरिता, संगीता शिवहरे ने समाज की प्रतिभाओं को अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने हेतु समाज के जिलाध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे व विपिन शिवहरे के विशेष सहयोग से एक मंच प्रदान किया जिसमें समाज के बच्चे बच्चियों ने बहुत ही प्रेरणास्पद नाटकों, गीतों एवं नृत्य को प्रस्तुत किया। मास्टर कुश राय ने समाज एकता विषय पर स्पीच दी, डेविड शिवहरे ने महाभारत के द्रोपदी चीरहरण घटनाक्रम पर समाज के उभरते हुए कलाकार देवांश शिवहरे के साथ मिलकर बहुत ही शानदार नाटक प्रस्तुत किया।
अभिनव (बेटू) शिवहरे ने भी बागवान शीर्षक से एक नाटक प्रस्तुत किया जिसे देखकर दर्शकों के आंसू तक छलक आए, बागवान में अभिषेक शिवहरे,पूनम शिवहरे,वैशाली शिवहरे, आकांक्षा शिवहरे, आकाश शिवहरे, विकास शिवहरे एवं नकुल शिवहरे ने अभिनय प्रदर्शन किया। इसी तारतम्य में खुशबू शिवहरे, अंशिका शिवहरे, दिव्यांशी शिवहरे, अनमोल, दीक्षा शिवहरे, वर्षा शिवहरे, वैष्णवी शिवहरे, खुशी शिवहरे, युग शिवहरे,प्रिया शिखा शिवहरे, वंशिका शिवहरे, हिमांशी शिवहरे, टुकटुक शिवहरे, अनन्या शिवहरे, आयुषी शिवहरे, परी शिवहरे, पूनम शिवहरे, मानसी शिवहरे, गर्व शिवहरे आदि बच्चे बच्चियों ने मुख्य रूप से नृत्य,भाषण एवं अभिनय करके उपस्थित जनसमूह की तालियां बटोरीं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती नेहा यादव जिला पंचायत अध्यक्षा, डा. रामकुमार शिवहरे एवं श्रीमती निशा रविन्द्र शिवहरे पूर्व नपाध्यक्ष कोलारस की गरिमामयी उपस्थिति रही। मंच संचालन विपिन शिवहरे, नितिन शर्मा,मिनी कुलश्रेष्ठ एवं देवांश शिवहरे ने संयुक्त रूप से किया।
No comments:
Post a Comment