शिवपुरी/पिछोर-गायत्री मंदिर पिछोर में 10 जनवरी 2025 से 24 कुंडिय गायत्री शक्ति संवर्धन महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जिसकी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है इस कार्यक्रम को लेकर विधायक प्रीतम सिंह लोधी द्वारा 25 दिसंबर बुधवार को दोपहर 12 बजे गायत्री मंदिर पहुंचकर हरिद्वार शक्ति पीठ द्वारा चलाये जा रहे मिशन गायत्री परिवार पिछोर में यज्ञशाला का भूमि पूजन ध्वज स्थापन किया गया!
गायत्री शक्तिपीठ की संयोजिका श्रीमती राजकुमारी लोधी द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि 10 जनवरी को महिलाओं द्वारा कलश यात्रा मुख्य मार्गो से होकर यज्ञ स्थल तक पहुंचेगी, जिसमें सैकड़ो की संख्या में महिलाएं उपस्थित रहेंगी। 24 कुंडीय यज्ञ 10 जनवरी से 13 जनवरी तक चलेगा, इसके साथ ही 13 जनवरी को पूर्णाहुति तथा प्रसाद वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम में अधिक से अधिक भक्त लोगों को उपस्थित रहने के लिए आग्रह किया गया।
No comments:
Post a Comment