Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, December 25, 2024

हवाई पट्टी झांसी रोड़ पर खड़े रेत गिट्टी वाहनों पर की चलानी कार्यवाही, 25 वाहनों के काटे चालान


शिवपुरी-
शहर के हवाई पट्टी क्षेत्र में सड़क के दोनों ओर खड़े रेत व ईंटों से भरे भारी वाहनों पर रबुधवार को राजस्व विभाग, माइनिंग विभाग और यातायात पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है। टीम ने सड़क के दोनों ओर खड़े करीब 25 भारी वाहनों के चालान काटे हैं।

बता दें कि लगातार रेत और ईंटों से भरे डंपर-ट्रक हवाई पट्टी क्षेत्र में सड़क पर खड़े होकर व्यापार करते थे। इसकी कई शिकायतें क्षेत्रीय लोगों और राहगीरों द्वारा दर्ज कराई गई थी। प्रशासन ने इन वाहनों को खड़े करने के लिए निर्धारित स्थान सुनिश्चित किया है। इसके बावजूद रेत और ईंटों से भरे वाहन झांसी लिंक रोड के दोनों ओर खड़े होकर व्यापार करते थे। ऐसेदु र्घटना का भी खतरा बना रहता था। इससे पहले भी प्रशासन ने इन्हें सड़क से हटाने की कार्रवाई की थी। 

यातायात प्रभारी रणवीर यादव ने बताया कि 13 दिसंबर को कार्रवाई करते हुए सभी भारी  वाहनों को हवाई पट्टी के पास मंडी में शिफ्ट कराया था। साथ ही आगामी समय में सड़क पर खड़े होने पर चालानी कार्रवाई की चेतावनी दी गई गई थी, लेकिन भारी वाहनों को पुन: सड़क पर खड़ा किया गया था। एसडीएम उमेश कौरव,तहसीलदार सिद्धार्थ भूषण शर्मा के साथ माइनिंग और यातायात पुलिस ने मिलकर संयुक्त कार्रवाई की है। ईंट से भरे 10 ट्रक और रेत से भरे 15 ट्रक पर एक-एक हजार रुपए के चालान काटे हैं।

No comments:

Post a Comment