तहसीलदार श्रीमती लीना जैन रतलाम ने दिलाई सेवा कार्यों की शपथ
शिवपुरी/करैरा- अखिल भारतीय श्री दिगंबर जैन बरैया महासभा का शपथ ग्रहण समारोह करैरा के स्थानीय ताज विलास पैलेस में सम्पन्न हुआ। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन, तहसीलदार लीला जैन, जीएसटी डिप्टी कमिश्नर इंदौर हरीश जैन, सीनियर ऑडिटर शिरोमणि जैन और वरिष्ठ समाजसेवी आशीष जैन (दिल्ली) उपस्थित रहे।सभी अतिथि को मंचासीन कराया गया।
अखिल भारतीय जैन बरैया समाज के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष सभी पदाअधिकारी की शपथ रतलाम तहसीलदार श्रीमती लीना जैन ने दिलाई। विशिष्ट अतिथि शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन ने कहा की देश मे जैन बरैया समाज की जन संख्या बहुत कम है और जैन समाज सीधा और सभ्य समाज है सभी को मिलाकर एक जुट होकर रहना चाहिए। वही मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि सभी लोग माँ के संस्कारो से आगे बढ़ाते है, महा समिति मे एक महिला समिति बनाई जाए जिससे महिलाएं आगे बडे। सभी अतिथियों का वीनिश कुमार जैन, वैभव कुमार जैन के द्वारा स्टाल, माला पहनकर स्वागत किया गया। संचालन शिक्षक धर्मेन्द्र जैन, सौरव जैन द्वारा जबकि आभार प्रदर्शन अभा जैन बरैया समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मचंद जैन ने किया।
इन लोगो ने शपथ ली
महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी मे धर्म चंद्र जैन (ममोनी, करैरा) को अध्यक्ष चुना गया है। इनके साथ संयुक्त अध्यक्ष के रूप में मनोज कुमार जैन (रायरू), महामंत्री नरेंद्र जैन (नीरू, डबरा), कोषाध्यक्ष एडवोकेट राजकुमार जैन, संयुक्त मंत्री नरेंद्र जैन, अंकेक्षक अशोक जैन, और मंडल उपाध्यक्ष सतीश चौधरी सहित सभी पदाअधिकारी ने शपथ ली। कार्यक्रम मे गहोई समाज कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश बंधु, करैरा थाना प्रभारी विनोद सिंह छावई, भौगीलाल बिलैया, नारायण गेडा, अध्यक्ष प्रदीप जैन, महामंत्री देवेन्द्र जैन, हरेन्द्र जैन,आनंद जैन रैन बसेरा, आनंद जैन सुनारी, रानू जैन, आशीष, पारस, अमित, प्रदीप जैन, संजय जैन आमोल सहित भारत वर्ष से समाज सेवी सम्मलित हुए।
No comments:
Post a Comment