Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, December 19, 2024

वार्ड 37 में बाबू क्वार्टर के पीछे की गंदगी से वार्डवासियों का जीना हुआ दूभर


शिवपुरी-
नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रं.37 के बाबू क्वार्टर के पीछे निवास करने वाले रहवासीयों का आए दिन की गंदगी से जीना दुभर है। यहां अधिकांशत: बाबू क्वार्टर वालों ने अपने-अपने मलयुक्त गंदगी के चैम्बर के पाईप यहां पीछे की ओर खोल रखे है जिससे निकलने वाली गंदगी से यहां के रहवासी परेशान है कई बार शिकायत करने के बाद भी वार्डवासियों की सुनवाई नहीं हुई। 

यही कारण है कि कई बार स्थानीय इन वार्डवासियों की इस गंभीर समस्या को लेकर वार्ड पार्षद के द्वारा भी प्रयास किए गए गए और बाबू क्वार्टर के रहवासियों से भी सहयोग लेकर इस गंदगी को अपने-अपने चैंबर बनाने का आह्वान किया हालांकि कई लोगों ने इस पर ध्यान दिया परन्तु इसके बाद भी इस बाबू क्वार्टर के रहवासियों ने अब तक चैम्बर नहीं बनाए और लगातार यहां से निकलने वाली गंदगी से बाबू क्वार्टर के पीछे के रहवासी गंदगीयुक्त माहौल में रहने को मजबूर है। चूंकि यहां के रहवासी विगत लंबे समय से यहां निवास कर रहे है और कई बार प्रयास करके शिकायतें भी की गई लेकिन कोई हल ना निकलने के कारण रहवासी अपनी समस्या से स्वयं ही जूझ रहे है। बताना होगा कि इसे लेकर यहां नगर पालिका के द्वारा इन क्वार्टरों के संदर्भ में जिम्मेदार लोक निर्माण विभाग को नोटिस भी जारी कर गंदगी को दूर किए जाने को लेकर नोटिस भी दिया गया है लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।

इनका कहना है-
बाबू क्वार्टर के पीछे अधिकांश क्वार्टर वालों के द्वारा गंदगी फैलाई जा रही है जिसके चलते यहां रहना मुश्किल हो रहा है, स्थानीय नगर पालिका को चाहिए कि वह क्वार्टरों में रहने वालों के चैम्बर उनके घर के आगे ही बनाए जाकर राहत प्रदान करें ताकि हम रहवासी सुकून से रह सके।
संतोष कुशवाह
रहवासी बाबू क्वार्टर के पीछे, वार्ड 37, शिवपुरी

No comments:

Post a Comment