शिवपुरी-शिक्षा के साथ-साथ विद्यालय के बच्चों का सर्वांगीण विकास कर उनकी प्रतिभा को निखार जाए इसे लेकर समय-समय पर विभिन्न गतिविधियां नौहरी बछौरा स्थित ईस्टर्न हाईट्स पब्लिक स्कूल प्रबंधन के द्वारा किया जाता है। विद्यालय के डायरेक्टर सुबोध अरोरा-श्रीमती नीलम अरोरा के द्वारा बच्चों के लिए शिक्षा, खेल एवं योग जैसी अनेकों प्रतिस्पर्धाओं में भी आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया जाता है। इसी क्रम में विद्यालय के होनहार बच्चों के द्वारा योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपना स्थान सुनिश्चित किया है।
बताना होगा कि शहर के सुप्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान अशासकीय ईस्टर्न हाईटस पब्लिक स्कूल के दो छात्रों का चयन राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता कोयंबटूर तमिलनाडु 2024-25 के लिए हुआ है, शिवपुरी से रवाना होकर पहुंचेंगें जहां अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर अंचल शिवपुरी और अपने विद्यालय ईस्टर्न हाईट्स स्कूल का नाम रोशन करेंगें। इस अवसर पर बच्चों की इस प्रतिभा को सराहते हुए विद्यालय के डायरेक्टर सुबोध अरोरा एवं श्रीमती नीलम अरोरा, प्राचार्य मनीष गुप्ता एवं वाइस प्रिंसिपल श्रीमती प्रीति शर्मा एवं योग प्रशिक्षक रवि कुमार जाटव, अंजली सोनी, खेल शिक्षक हेमंत जाटव, सौरव राहोरा एवं समस्त स्कूल स्टाफ ने योग की राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होने वाले बच्चों को बधाइयां दीं एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।
No comments:
Post a Comment