Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, December 23, 2024

चोरी के मामले मे शिवपुरी पुलिस की मिली बड़ी सफलता, 45 लाख की चोरी का खुलासा कर चोरी गया माल किया बरामद, चोर गिरफ्तार


पुलिस थाना खनियांधाना द्वारा 45 लाख की चोरी का खुलासा कर चोरी गया माल किया बरामद, चोर गिरफ्तार

शिवपुरी- बीती 13 दिसम्बर को फरियादी कमलेश जैन पुत्र गैंदालाल जैन निवासी वार्ड न. 08 बडा जैन मंदिर गली खनियाधाना ने पुलिस थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपने पुत्र संकल्प जैन एवं पत्नि के साथ शादी की लिये शापिंग करने दिल्ली के लिये निकले थे, रात करीब 03.11 बजे जब वह आगरा पहुंचे तभी भतीजे आशीष जैन(सोनू) का फोन आया कि पड़ोस मे चोरी हो गई है। वापस लौटकर आया तो देखा कि फरियादी कमलेश जैन के मकान मे अलमारियों मे रखा करीबन 33 तौला सोना जो अपने लडके संकल्प जैन की शादी के लिये बनबाया था तथा 07-08 तौला जेबरात जो पुराने थे जिसमे हार-04, करधौनी-01, चैन 04, चूडी सेट 06, अंगूठी -08, कान के फूल टाप्स -07, एक ब्रास्लेट एवं करीबन 2 किलो चांदी जिसमे पंचम जहाज व पायलें, तोडिया आदि सामन था कुल नगदी 16 लाख रूपये रुपये कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गये हैं, फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना खनियाधाना पर अपराध क्रमांक 542 /2024 धारा 331(4), 305 बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया।

एसपी की सक्रियता से हुआ मामले का खुलासा
पुलिस अधीक्षक अमनसिंह राठौड की सक्रियता से इस चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये थाना खनियाधाना पुलिस के द्वारा घटना स्थल पहुंचकर घटना स्थल का मौका मुआयना किया तथा अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी खनियाधाना सुरेश शर्मा के नेतृत्व मे पुलिस टीमें गठित की गईं तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिसके चलते खनियाधाना पुलिस के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने वाले बल्ला गुर्जर निवासी मौरोली थाना कोतवाली धौलपुर राजस्थान के द्वारा अपने साथी राधे परिहार, बबलू परिहार निवासीगण सिहौली थाना महाराजपुरा ग्वालियर, बल्लो गुर्जर, बृजभान उर्फ घोडा गुर्जर निवासी लक्ष्मणगढ थाना महाराजपुरा जिला ग्वालियर के द्वारा दिया गया, जिन्हें मुखबिर की सूचना पर खनियाधाना पुलिस के द्वारा अलग-अलग टीमें बनाकर धर दबोचा गया।  

धर्मशाला की मंजिल से मकान में प्रवेश कर दिया वारदात को अंजाम
चोरों ने धर्मशाला की ऊपरी मंजिल की खिडकी से होकर एक मकान के अन्दर घुस गये तथा मकान के दो कमरों मे ताला लगे हुए थे बहां पर कोई नहीं था दोनो कमरों के ताला तोडकर अलमारियों के गेट को तोडकर उसमे रखे सोने चांदी के जेवरात व नगदी रुपये चोरी कर लिये थे। उक्त चोरी के मसरुका मे से सभी लोगों ने करीब नगदी दो- दो लाख रूपये बांट लिये, सोने के जेवरात व चांदी के पुराने सिक्के विक्री के लिये घर ग्राम मौरोली मे रख लिये, चांदी के जेवरात राधे, बल्लो, बबलू व घोडा ने रख लिये, दो सोने की चैन को बबलू के भाई दिलीप परिहार को 80000 रुपये मे विक्री कर दिये। उक्त 80000 रुपये को शैतान सिंह गुर्जर निवासी महेश्वर थाना रिठौरा जिला मुरैना को दे दिये। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने कुल चोरी गया सामान जिसमें 32 लाख रूपये के जेवरात सहित नगदी 2 लाख अस्सी हजार रुपये एवं चांदी के सिक्के 18 नग कीमती करीबन 25000 रुपये कुल कीमती 3505000 रुपये बरामद करते हुए जब्त किया गया।

इनकी रही महती भूमिका
इस चोरी के खुलासे में प्रशांत शर्मा एसडीओपी अनुभाग पिछोर, खनियाधाना निरी. सुरेश शर्मा, उनि योगेन्द्र सेंगर चौकी प्रभारी सुनारी , उनि नीतू सिंह थाना प्रभारी बामौरकलां, उनि अजय पटेल थाना मायापुर,उनि अजय मिश्रा थाना पिछोर, सउनि प्रवीण त्रिवेदी थाना करैरा, अरुण वर्मा, गुलसन सोनकर, प्रकाश सिंह कौरव, प्र.आर. जितेन्द्र रायपुरिया, नीतू सिंह, आर. हेमसिंह, अनूप, जयवीर, मोहित शर्मा, .बलराम अहिरवार की महती भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment