Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, December 31, 2024

अपने सरल और सहज व्यक्तित्व के कारण आज भी सभी के दिलों में जिंदा हैं वरिष्ठ पत्रकार राकेश शर्मा



पांचवी पुण्यतिथि पर पत्रकार जगत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर बच्चों को फल बिस्किट वितरण किए

शिवपुरी/कोलारस। वरिष्ठ पत्रकार और प्रखर लेखनी के धनी राकेश शर्मा की पांचवीं पुण्यतिथि पर कोलारस के समस्त पत्रकारों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गरीब बच्चों को गर्म वस्त्र भेंट किए। इसी के साथ बच्चों व प्रसुताओं को फल बिस्किट वितरित किए। ज्ञात हो कि वरिष्ठ पत्रकार राकेश शर्मा कोलारस के सभी पत्रकारों के लिए अपनी प्रखर लेखनी के कारण आदर्श माने जाते थे। उनके बताए मार्ग पर जो भी युवा पत्रकार आगे बढ़ा वह आज भी गरीबों और असहायों की आवाज उठाने में पीछे नहीं है। राकेश शर्मा भी अपने तीन दशक के पत्रकारिता के कार्यकाल में अपनी लेखनी के माध्यम से गरीब और असहायों की आवाज शासन व प्रशासन तक पहुंचाते रहे हैं। यही कारण है कि कोलारस विधानसभा के ग्रामीण अंचलों का बड़ा शोषित तबका उनसे जुड़ा रहा। 

उन्होंने हमेशा प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष पत्रकारिता के माध्यम से क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं को उजागर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। शासन प्रशासन और जनता के बीच उन्होंने हमेशा कड़ी कड़ी की भूमिका अदा की है। उनके माध्यम से प्रशासनिक अमले के सामने वह सच पहुंच जाता था, जो किन्हीं कारणों से दबा रहता था। जिसके चलते आमजन को न्याय पाने में काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता था। आज जब वह कोलारस में आमजन व पत्रकारों के बीच नहीं हैं तो उनकी कमी का सभी को एहसास है। उनकी पांचवीं पुण्यतिथि पर समस्त पत्रकार जगत ने उनको दिल की गहराइयों से याद किया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर गरीब बच्चों को गर्म वस्त्र और फल बिस्किट वितरित कर उनको अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलारस में फल व वस्त्र वितरण कर सभी पत्रकार गण स्वर्गीय राकेश शर्मा के निवास पर पहुंचे। जहां पहुंचकर उन्होंने स्वर्गीय शर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर पूर्व नप अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे, पत्रकार संघ के विधानसभा अध्यक्ष सुशील काले, हरीश भार्गव, विवेक व्यास, प्रवीण पाराशर, मनोज शिवहरे, वरिष्ठ भाजपा नेता ओपी भार्गव, जगदीश भट्ट, डॉ विवेक शर्मा, दिलिप जैन, रणजीत यादव, हार्दिक गुप्ता, मोनू प्रधान, शाकिर ख़ान, इमरान अली, लवकुश शर्मा, अंकेश कुशवाह, रोहित वैरागी, रोहित शर्मा आदि लोगों ने उनके नम्र और शालीन व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। ज्ञात हो कि निष्पक्ष पत्रिकारिता को कोलारस में स्थापित करने का श्रेय स्वर्गीय राकेश शर्मा को है। वर्तमान में उनकी याद में उनके पत्रकारिता के जीवन को याद रखने के लिए उनके भतीजे राहुल शर्मा व पुत्र संजय शर्मा प्रतिष्ठित अखबारों का संचालन कर रहे हैं। निवास पर आए सभी पत्रकार गणों का राहुल शर्मा व संजय शर्मा ने आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment