श्रीकृष्ण-रूकमणी की निकली भव्य झांकी, नाचते-गाते मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, बताया गोपियों का विरह
शिवपुरी- श्रीकृष्ण-रूकमणी मंगल विवाह की कथा यदि श्रीमद् भागवत कथा में है तो समझिए कि यह गृहस्थ जीवन के लिए एक संदेश है कि पति-पत्नि एक ही गाड़ी के दो पहिए है जिन्हें मिलकर चलना चाहिए, यदि एक भी पहिया गड़बड़ हुआ तो समझिए गृहस्थ जीवन भी डगमगाने लगता है इसलिए इसे विश्वास की डोर से पवित्र करें और रखें ताकि यह संदेश हरेक गृहस्थ जीवन जीने वाले को मिले कि जब भगवान ने विवाह रचाया और उसे निभाया तो इस संसार के हरेक मनुष्य को भी अपने गृहस्थ जीवन को इसका पालन करना चाहिए और मिलकर ही अपना घर-परिवार चलाऐं, भगवान श्रीकृष्ण रुकमणी मंगल विवाह है हमें बताता है कि हमे अपने दाम्पत्य जीवन में एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए, जब विवाह होता है तो अग्नि के समक्ष पति पत्नी के रूप में साक्षी होकर सात वचन जब सुने जाते है तो उन्हें निभाना भी ईमानदारी से चाहिए, क्योंकि विवाह बंधन एक दूसरे का विश्वास का प्रतीक है।
मानव जीवन के दांपत्य जीवन का यह सार सुनाया व्यासपीठ से कथा का वाचन प्रसिद्ध श्रीमद् भागवत कथा मर्मज्ञ पं.श्री अंकुश तिवारी महाराज (ओरैया वाले) ने जो स्थानीय शगुन वाटिका में पंसारी परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में श्रीकृष्ण रुकमणी मंगल विवाह कथा के माध्यम से उपस्थित श्रद्धालुओं को वैवाहिक जीवन पर आर्शीवचन प्रदान कर रहे थे। इस अवसर पर कथा यजमान परिजन समाजसेवी पंसारी परिवार के श्रीमती पिस्ता-राधेश्याम गुप्ता, श्रीमती मंजू-पंकज कुमार एवं श्रीमती ऋचा-विनय गुप्ता के द्वारा श्रीकृष्ण-रूकमणी मंगल विवाह के प्रतीक स्वरूप झांकी का स्वागत किया और पूजन-करते हुए धर्मलाभ प्राप्त किया। इस अवसर पर श्रीकृष्ण-रूकमणी मंगल विवाह के अवसर पर आकर्षक शोभा यात्रा भी निकाली गई जिसमे भगवान की बारात में शामिल होकर श्रद्धुलाओ ने धर्मलाभ प्राप्त किया।
्रलायंस क्लब साउथ ने किया कथावाचक पं.अंकुश तिवारी जी महाराज का अभिनंदन
पंसारी परिवार शिवपुरी के द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के भव्य आयोजन में धर्म का संदेश प्रदाय करने वाले व्यासपीठ से कथावाचक पं. अंकुश तिवारी जी महाराज का भव्य अभिनंदन समाजसेवी संस्था लायंस क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ शिवपुरी के द्वारा कथा स्थल पर पहुंचकर किया गया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष ला.सौरभ सांखला, सचिव कृष्णमोहन अग्रवाल (बंटी) व कोषाध्यक्ष विवेक अग्रवाल के साथ एड.पारस जैन, नरेन्द्र जैन भोला, मुकेश जैन खरई, सुनील जैन, विकास अग्रवाल (वॉली) के द्वारा शॉल-श्रीफल एवं अभिनंदन पत्र भेंट करते हुए महाराजश्री से आर्शीवाद प्राप्त किया। इस अवसर पर कथा यजमान परिजनों के साथ सभी लायंस साथियों ने कथा विश्राम के दौरान आरती करते हुए प्रसाद वितरण करते हुए पुण्य लाभ अर्जित किया।
No comments:
Post a Comment