Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, December 29, 2024

कोतवाली पुलिस की बडी कार्यवाही, कॉम्बिग गश्त के दौरान तीन स्थाई वारंटी, दो गिरफ्तारी वारंटियो को किया गिरफ्तार


शिवपुरी-
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड द्वारा पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार समय-समय पर जिले में वारंटियो की धरपकड़ हेतु जिले में कॉम्बिंग गश्त लगाकर समस्त थाना प्रभारियो को अधिक से अधिक वारंटियो के पकडने हेतु आदेशित किया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एंव नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में 28/29 दिसम्बर की रात्रि को कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड द्वारा थाना क्षेत्र में कॉम्बिग गश्त लगाकर टीम गठित कर अधिक से अधिक स्थाई वारंट तामील कराये जाने हेतु आदेशित किया गया। टीम द्वारा कॉम्बिंग गश्त के दौरान तीन स्थाई वारंटी पवन पुत्र प्रकाश सोनी उम्र 21 साल नि.गायत्री कालोनी शिवपुरी, अरविन्द पुत्र मातादीन रजक उम्र 27 साल नि.फतेहपुर, महेन्द्र पुत्र बलराम जाटव उम्र 24 साल नि.ठकुरपुरा एवं दो गिरफ्तार वारंटी रवि पुत्र धनीराम वाल्मीक उम्र 23 साल नि.मनियर, अजय उर्फ कम्पूटर पुत्र धनीराम वाल्मीक उम्र 19 साल नि.मनियर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड, उनि आदित्य सिंह राजावत, उनि.भूपेन्द्र परमार, प्र.आर. राजेश पाठक, आर.भरतमिलल यादव, आर. ओमकार मिश्रा, सैनिक दुबेन्द्र शर्मा, सैनिक रामभरत नरवरिया की विशेष भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment