Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, December 3, 2024

बांग्लादेश हिन्दू हमलों के विरोध में सकल हिन्दू समाज ने किया विरोध प्रदर्शन


संत समुदाय की उपस्थिति में जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी- बांग्लादेश में हिन्दू अत्याचार व हमलों को लेकर शहर के स्थानीय तात्या टोपे पार्क के पास अग्रसेन चौक पर सकल हिन्दू समाज का विराट प्रदर्शन बांग्लादेश में हिंदुओ के साथ हो रही अमानुषिक घटनाओं के विरोध में आयोजित हुआ, जिसमे पांच हजार से अधिक सकल हिन्दू समाज के बंधु भगिनी मौजूद रहे।

तात्या टोपे पार्क के बाहर 11 बजे से हिन्दू समाज का एकत्रीकरण हुआ। सर्वप्रथम मंच पर संत महात्मा महामंडलेश्वर सीताराम दास महाराज सूरत गुजरात, पुरुषोत्तम दास महाराज तुलसी आश्रम, तेगा सिंह सरदार पडोरा गुरुद्वारा, गिरीश महाराज बांकडे मंदिर, अरुण महाराज मंशापूर्ण, रघुवीरपुरी महाराज आव्हान अखाड़ा व मुख्य वक्ता शिरोमणि दुबे मौजूद रहे। विभिन्न जाति बिरादरी के बंधुओ ने संत महात्माओं का स्वागत किया तत्पश्चात मुख्य वक्ता शिरोमणि दुबे ने अपने उद्बोधन में कहा कि बांग्लादेश में हमले दर हमले हिन्दू समाज मे हो रहे है, रंगपुर में काली माता मंदिर में कट्टरपंथी हमला हो, इस्कॉन प्रमुख चिन्मय आनंद की वेवजह गिरफ्तारी हो, उनको भोजन देने वाले शिष्यों को भी जेल में बंद करने की घटना हो, सिलहट में पुजारी की हत्या, चटगांव में सरेआम किशोरी का अपहरण हो, कुमिला में दुर्गा पूजा पंडाल पर हमला हो या गाजीपुर में हिन्दू परिवारों की संपत्ति पर जबरन कब्जा हो यह अमानुषिक अत्याचार हर किसी को उद्वेलित करता है।

सुनियोजित इन अत्याचारों का हम विरोध प्रकट करते है, संयुक्त राष्ट्र, मानवाधिकार आयोग और दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन सार्क इस विषय को गंभीरता से ले और तत्काल बांग्लादेश में हिंदुओ की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए दोषियों को दंडित करने की दिशा में कदम उठाए। इस अवसर पर मुख्य वक्ता उद्वोधन के पश्चात उपस्थित पांच हजार से अधिक सकल हिन्दू समाज के लोगो ने एक संकल्प लिया, उसके बाद शिवपुरी की सड़कों में वृहद मौन रैली के रूप में हाथों में तख्तियां लेकर मातृशक्ति, बच्चे बुजुर्ग युवा एक साथ निकले। विभिन्न मार्गो से होती हुई शिवपुरी के मुख्य चौराहे स्थित सहायता केंद्र पर रैली का समापन हुआ, जहाँ संत महात्माओं, मुख्य वक्ता के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा। व्यवस्थित व अनुशासन बद्ध आयोजन के लिए सकल हिन्दू समाज की और से सभी का आभार प्रकट किया गया।

No comments:

Post a Comment