---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, December 18, 2024

अधीक्षक डाकघर गुना संभाग के पद पर ओपी चतुर्वेदी ने संभाला कार्यभार


शिवपुरी।
अधीक्षक डाकघर गुना के पद पर ओपी चतुर्वेदी ने पदभार ग्रहण कर लिया है, उनके पूर्व तदर्थ  व्यवस्था में कार्यरत रहे अधीक्षक डाकघर विनय श्रीवास्तव का स्थानांतरण सागर हो गया है। ओपी चतुर्वेदी आईपी बैच 2003 एवं पीएसएस 2022 के अधिकारी हैं। इससे पूर्व मंदसौर एवं ग्वालियर संभाग में भी वे अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इनके 30 साल के लंबे प्रशासनिक अनुभव का लाभ गुना संभाग को भी मिलेगा। गौरतलब हैं कि डाक संभाग गुना, अशोकनगर एवं शिवपुरी जिले से मिलकर बना हुआ है। क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया वर्तमान में केन्द्र सरकार में संचार मंत्री हैं, जिस कारण गुना डाक संभाग अत्यधिक महत्वपूर्ण हो जाता है। नवागंतुक अधीक्षक श्री चतुर्वेदी ने बताया कि भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं जो डाकघर के माध्यम से संचालित हो रही हैं, उनका पूरा लाभ गुना, अशोकनगर, शिवपुरी के प्रत्येक व्यक्ति को मिले यह उनकी प्राथमिकता रहेगी। श्री चतुर्वेदी ने गुना, अशोकनगर एवं शिवपुरी जिले की जनता से डाकघर की जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे बचत बैंक, पीएलआई, आरपीएलआई, आधार, पासपोर्ट, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक आदि योजनाओं का लाभ लेने की अपील भी की है।

No comments:

Post a Comment