Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, December 18, 2024

बोहरे परिवार की धर्म-कर्म में अग्रणीय समाजसेवी अंगूरी देवी का निधन



शिवपुरी-
समाजसेवा और धर्म-कर्म में अग्रणीय रहने वाली बोहरे परिवार की पूज्य समाजसेवी श्रीमती अंगूरी देवी पत्नि स्व श्री रमेशचंद शर्मा (बोहरे रेंहट वाले) का गत दिवस निधन हो गया। स्व.अंगूरी देवी अपने पीछे भरा-पूरा परिवार पुत्र अरविन्द बोहरे-राजू बोहरे ठेकेदार सहित परिजनों को  छोड़ गई है। स्व. अंगूरी देवी के बारे में बताया गया है कि वह प्रभु भक्ति और धर्म के मार्ग की ओर सदैव अग्रणीय रही है यही कारण है कि एक बार अपने घर में कार्यरत कर्मचारी के घर में किलकारी के लिए स्वयं अंगूरी देवी ने एकादशी का व्रत किया और उसका परिणाम हुआ और घर में किलकारी भी गंूजी। इसके साथ ही ब्राह्मण कुल की मर्यादा का स्वं.अंगूरी देवी ने विधि-विधान के साथ निर्वहन किया और यही संस्कार उन्होंने अपने परिजनों को भी दिए जिसके चलते आज संपूर्ण शिवपुरी जिले सहित दूर-दराज के अंचल में बोहरे परिवार की समाजसेवा और उत्कृष्ट कार्येां के लिए अलग पहचान है। स्व.अंगूरी देवी के निधन पर बड़ी संख्या में उनकी अंतिम यात्रा में नगर के गणमान्य नागरिक, समाज बन्धु और पत्रकार व स्थानीय नागरिक शामिल हुए जिन्होंने दिवंगत श्रीमती अंगूरी देवी को भावभीनी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की।

No comments:

Post a Comment