Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, December 19, 2024

अमित शाह द्वारा अंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर एनएसयूआई ने किया विरोध प्रदर्शन


शिवपुरी-
अमित शाह द्वारा भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर की गई अपमानजनक टिप्पणी ने देशभर में विवाद को जन्म दिया है। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष शांतनु सिंह के निर्देश पर एनएसयूआई टीम ने इस टिप्पणी का कड़ा विरोध किया और अमित शाह से माफी की मांग की है। इस मामले में बाबा साहब के अनुयायियों ने अमित शाह के खिलाफ अंबेडकर चौराहा खोड़ पर कड़ा प्रदर्शन किया और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से एनएसयूआई जिला कार्यकारणी सदस्य अरुण चंदौरिया, अतुल अंबेडकर, हेमन्त चंदौरिया, हेमन्त बामनिया, धर्मवीर,आकाश, चंद्रभान, जीतू, धर्मेंद्र, अनिल, रणजीत आदि युवाओं ने कड़ा विरोध किया। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष शांतनु सिंह कुशवाह ने कहा कि अगर इस विरोध प्रदर्शन के बाद भी अमित शाह माफी नहीं मांगते हैं तो हम भारी संख्या में सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन कर अमित शाह को माफी मांगने पर मजबूर कर देंगे।

No comments:

Post a Comment