Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, December 24, 2024

होटल, रेस्टॉरेंट, रिसोर्ट और फार्म हाउसों पर रहेगी आबकारी और पुलिस की नजर


शराब पार्टी करने लेना होगा लाइसेंस, शराब पार्टियों के लिए शहर में कई जगह हो रही है बुकिंग, आबकारी टीमें हुई अलर्ट

शिवपुरी-शहर के कई रेस्टोरेंट, होटल, रिसोर्ट और फार्म हाउस में न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई हैं। 31 दिसंबर की रात की पार्टियों की बुकिंग हो रही है। नए साल की जश्न की पार्टियों में शराब परोसने की बात भी की जा रही है। इसी के साथ आबकारी विभाग का अमला भी सक्रिय हो गया है। जिन भी होटल, रेस्टोरेंट, फार्म हाउस और रिसोर्ट में नए साल की शराब पार्टी के लिए बुकिंग की जा रही है, ऐसे स्थान आबकारी विभाग द्वारा चिन्हित किए जा रहे हैं। जिला आबकारी विभाग के उपनिरीक्षक राहुल गुप्ता के द्वारा आयोजकों से कहा जा रहा है कि उन्हें शराब पार्टी करना है तो इसके लिए आबकारी विभाग से एक दिन का आकस्मिक लाइसेंस अनिवार्य रूप से प्राप्त कर लें। बगैर लाइसेंस के कहीं भी शराब पार्टी कराई गई तो आयोजकों के साथ ही पार्टियों में शराब सेवन करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एक दिन का लाइसेंस देता है विभाग
किसी भी सेलिब्रेशन पार्टी में अधिकृत रूप से शराब परोसने और सेवन के लिए आबकारी विभाग द्वारा एक दिन का आकस्मिक लाइसेंस दिया जाता है। यह लाइसेंस लेकर चिन्हित जगहों पर तय अवधि में शराब पार्टी कराई जा सकती है। निर्धारित फीस ऑनलाइन जमा कर लाइसेंस ले सकते हैं। मेरिज गार्डन के लिए लाइसेंस की फीस 5 हजार और होटल-रेस्टोरेंट की फीस 10 हजार रूपए है।

सड़कों पर चैकिंग करेगी आबकारी/पुलिस टीम
नए साल की सेलीब्रेशन पार्टी 31 दिसंबर को शाम से ही शुरू हो जाती हैं, जो पूरी रात चलती हैं। इस दौरान लोग नशे की हालत में गाड़ी चलाते हैं और कई शरारती तत्व सड़कों पर हुड़दंग करते हैं। ऐसे नशेडयि़ों पर कार्रवाई के लिए शहर के भीतर और सीमाओं पर शाम से ही पुलिस की कड़ी चेकिंग शुरू हो जाएगी। रात भर पुलिस सड़कों पर गश्त करेगी। इस दौरान नशे में गाड़ी ड्राइव करने वालों पर जुर्माना ठोका जाएगा। इसके साथ ही नशे में उपद्रव करने वालों को हवालात भेजा जाएगा।

No comments:

Post a Comment