Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, December 24, 2024

पंसारी परिवार के द्वारा निकाली गई कलश यात्रा, प्रारंभ हुई श्रीमद् भागवत कथा




नगर में जगह-जगह हुआ पुष्पवर्षा के साथ स्वागत, लायंस क्लब साउथ ने भी कलश यात्रा का किया स्वागत

शिवपुरी- धर्म की प्रभावना को बढ़ाते हुए पंसारी परिवार शिवपुरी के द्वारा आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन की शुरूआत स्थानीय माधवचौक स्थित हनुमान मंदिर से कलश यात्रा के साथ हुई। इस दौरान कलश यात्रा में महिलाऐं सिर पर कलश रखकर चल रही थी तो वहीं कथा के मुख्य यजमान परिजन श्रीमती पिस्ता-राधेश्याम गुप्ता, श्रीमती मंजू-पंकज कुमार एवं श्रीमती ऋचा-विनय गुप्ता के द्वारा सिर पर श्रीमद् भागवत कथा को रखते हुए कथा स्थल एबी रोड़ शगुन वाटिका की ओर निकले। इस दौरा नगर में जगह-जगह कलश यात्रा का पुष्पवर्षा करते हुए स्वागत किया गया। समाजसेवी संस्था लायंस क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ अध्यक्ष सौरभ सांखला, सचिव कृष्णमोहन अग्रवाल (बंटी) व कोषाध्यक्ष विवेक अग्रवाल सहित अन्य सभी साथियों ने भी पंसारी परिवार के द्वारा निकाली गई कलश यात्रा का फ्रूट वितरण, पेयजल वितरण एवं पुष्वर्षा करते हुए स्वागत करते हुए धर्मलाभ प्राप्त किया। कथा को अपनी ओजस्वी वाणी से श्रद्धालुओं को कथा का रसपान करने वाले प्रसिद्ध श्रीमद् भागवत कथा मर्मज्ञ पं.श्री अंकुश तिवारी महाराज (ओरैया वाले) भी बग्गी में सवार होकर नगरवासियों को आर्शीवाद प्रदान कर रहे थे। इस अवसर पर बैंण्डबाजों के साथ सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने कलश यात्रा में भाग लिया और कथा स्थल पहुंचकर कलश पूजन में भाग लिया। इस अवसर पर कथा के मुख्य यजमान सहित शहर के गणमान्य नागरिक, परिजन, रिश्तेदार, नातेदार आदि भी कथा में शामिल शगुन वाटिका पहुंचे और धर्मलाभ प्राप्त किया। पंसारी परिवार के द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का यह भव्य आयोजन प्रतिदिन कथा दोप.12:30 बजे से 4:30 बजे तक किया जाएगा जहां कथा स्थल पर पहुंचकर धर्मप्रेमीजन धर्मलाभ प्राप्त कर सकेंगें।

लायंस क्लब व समाजसेवियों ने स्वागत द्वार लगाकर की पुष्पवर्षा, फ्रूटी व पेयजल का किया वितरण


पंसारी परिवार के द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत में धर्मलाभ प्राप्त करते हुए कलश यात्रा का स्वागत करने वालों में शहर के गणमान्य नागरिकों अमित खण्डेलवाल, विकास अग्रवाल वॉली(नारियल वाले) गिरीश जैन, सिंकी सांखला, पैडलर ग्रुप अध्यक्ष प्रवीण गोयल पिंकू, पंकज उप्पल, जड़ीबूटी परिवार से अमित जैन टिंकल, भरत श्रीवास्तव (लालाजी)पटवारी, भरत शिवहरे, जिनेश जैन, राजेश गोयल, गिरीश खण्डेलवाल, आशीष मित्तल, संजू गुप्ता सेठ, ट्रांसपोर्टर धीरज उप्पल, शरद शर्मा, सचिन जैन, अमित शिवहरे, गिर्राज सिंघल नाहर सेल्स, दीपक गुप्ता, मनीष जैन (मावा वाले), लव अग्रवाल, अनिल गर्ग, सुभाष कुशवाह जयभारत पैथोलॉजी एवं राजू ग्वाल आदि सहित शामिल रहे। साथ ही लायंस क्लब साउथ की ओर से कमलागंज में स्वागत कार्यक्रम रखा गया जिसमें कथा यजमान पंसारी परिवार का श्रीकृष्ण पताका, श्रीफल, माल्यार्पाण करते हुए पेयजल, फ्रूटी वितरण के साथ कलश यात्रा का स्वागत किया गया, यहां स्वागत करने वालों में संस्था अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष सहित संजीव जैन माणिक, मुकेश जैन खरई, गंगाधर गोयल, सुनील जैन, रवि पोद्दार, मयंक भार्गव, पवन जैन नरवर, पंकज जैन सेसई, अखिल अग्रवाल आदि शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment