Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, December 23, 2024

छात्र-छात्राओं को सीखने की नई दिशा प्रदान करेगी साईंस प्रदर्शनी : द्वितीय कमाण्डेट के.आर.मीणा




जैक एण्ड जिल स्कूल में लगी विज्ञान प्रदर्शनी, समाजसेवी भूपेन्द्र रावत, भाजपा नेता हेमंत ओझा ने बढ़ाया बच्चों का उत्साह

शिवपुरी-बाल वैज्ञानिकों की प्रतिभा के सहारे ही भविष्य में भारत वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनेगा, इसके लिए आवयक है कि हरेक स्कूली छात्र-छात्राओं को पूरे मनोयोग से पढ़ाई कर अपने देश का बेहतर भविष्य का निर्माण कराऐं, आज की यह विज्ञान प्रदर्शनी निश्चित ही यहां के और अन्य प्रदर्शनी का अवलोकन करने वाले छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को सीखने की नई दिशा प्रदान करेगी, इसलिए अपने बौद्धिक कौशल से प्रतिभा का प्रदर्शन करें और पूरे देश और राष्ट्र में अपना व अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें। उक्त उद्गार व्यक्त किए आईटीबीपी के द्वितीय कमान अधिकारी आर.के.मीणा ने जो स्थानीय जैक एण्ड जिल स्कूल में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुए इस प्रदर्शनी में लगे विभिन्न उपकरणों का अवलोकन कर बच्चों व उनके अभिभावकों एवं स्कूल प्रबंधन का उत्साहवर्धन कर रहे थे।

इस अवसर पर वन विभाग माधव नेशनल पार्क की डीएफओ श्रीमती प्रियांशी सिंह सहित नगर के समाजसेवी एवं आईएमसी अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह रावत, भाजपा जिला उपाध्यक्ष हेमंत ओझा, वरिष्ठ अधिवक्ता गजेन्द्र सिंह यादव मौजूद रहे। सभी अतिथियों का विद्यालय आगमन पर जैक एण्ड जिल स्कूल के डायरेक्टर जहार सिंह रावत के द्वारा आगवानी की गई और पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्कूल जैक एंड जिल विद्यालय परिसर में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें बाल वैज्ञानिकों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने रॉकेट, फाइटर प्लेन, हाइड्रोलिक डैम, लंग्स, सोलर सिस्टम और चंद्रयान 3 के फंक्शनल मॉडल को बनाकर प्रस्तुत किया। इन सभी मॉडलों को फंक्शनल करके दिखाकर प्रस्तुत किया गया। 

सर्वप्रथम प्रदर्शनी का उद्घाटन इस प्रोग्राम की मुख्य अतिथि वन विभाग की डिप्टी डायरेक्टर श्रीमति प्रियांशी एवं आईटीबीपी के द्वितीय कमान अधिकारी कालूराम मीणा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया साथ ही मां सरस्वती को पुष्प अर्पित करते हुए एवं दीप प्रज्ज्वलित कर प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ। इस दौरान स्कूल के डायरेक्टर जहार सिंह रावत एवं श्रीमति मनीषा रावत प्रधानाचार्य, श्रीमति संध्या शर्मा जूनियर विंग प्राचार्य, श्रीमति प्राची शर्मा संगीत वाइस प्रिंसिपल, विदिशा दत्ता, काजल सिसोदिया, सिबिर कुमार बाग, जोसफ जी सहित स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष हेमंत ओझा भाजपा एवं आईएमसी अध्यक्ष भूपेंद्र रावत एवं वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट गजेंद्र यादव, मीडिया साथी केबी शर्मा लालू, गगन भार्गव, गोयल वकील साहब, जण्डेल सिंह एवं पीडब्ल्यूडी गौर साहब, दीपक शर्मा भी उपस्थित रहे। इस दौरान सभी अतिथियों एवं बच्चों के द्वारा लगाई गई साईंस प्रदर्शनी के प्रति उत्साहवर्धन को लेकर विद्यालय डायरेक्टर जहार सिंह रावत के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment