Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, January 24, 2025

गुढ़ाल बालाजी सरकार मंदिर के निर्माण में भेंट की गई 1 लाख 111 रूपए की राशि


नागरिकों ने की समाजसेवी विजय सिंह यादव की सराहना

शिवपुरी-जिले के बदरवास क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले श्री 1008 श्री गुडाल बालाजी सरकार प्राचीन मंदिर का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसमें समाजसेवी भी आगे आकर निर्माण कार्य हेतु सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

कोलारस विधानसभा क्षेत्र  के बदरवास जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम बरई में स्थित प्राचीन मंदिर गुडाल बालाजी सरकार का दरबार स्थित है। इस मंदिर में इन दिनों जीर्णोद्धार का कार्य अनबरत रूप से जारी हैं। गुढ़ाल सरकार के भक्त एवं समाजसेवी विजय सिंह यादव पुत्र महाराज सिंह यादव द्वारा उनकी धर्म पत्नि स्व. श्रीमती कोमल बाई यादव की स्मृति में एक लाख एक हजार 111 रूपए की राशि निर्माण हेतु मंदिर में भेंट की गर्ई है। वहीं उनके द्वारा मंदिर परिसर के मुख्य द्वार पर एकत विशाल घंटा भी चढ़ाया गया है, जिसकी कीमत 24975 है और वजन 31 किलो बताया गया है। बताना होगा कि समाजसेवी विजय सिंह यादव हमेशा से ही समाज सेवा का कार्य अनवरत रूप से करते रहते हैं। उनके द्वारा किए गए मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए बदरवास सहित जिले के अनेकों लोगों ने उन्हें प्रशंसा करते हुए इस सेवा कार्य के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया है। इस अवसर पर उनके पुत्र प्रेम सिंह यादव (सेवानिवृत्त विद्युत मंडल), नरेन्द्र यादव, परमाल सिंह यादव सांख्खिी ऑफिसर का विशेष सहयोग रहा हैं।

No comments:

Post a Comment