Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, January 6, 2025

मध्यप्रदेश क्रिकेट लीग की ग्वालियर चीता टीम के लिए सिलेक्शन ट्रायल 12 जनवरी को गुना में


शिवपुरी-
जिले की समस्त क्रिकेट खिलाडयि़ों को सूचित किया जाता है कि मध्य प्रदेश  क्रिकेट लीग प्रतियोगिता हेतु 18 वर्ष से लेकर 22 वर्ष की आयु के खिलाडयि़ों की सिलेक्शन ट्रायल 12 जनवरी को गुना में आयोजित किया जाना सुनिश्चित हुआ है उक्त  जानकारी देते हुए जिला शिवपुरी क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सांखला जी ने बताया कि इससे जिले के खिलाडयि़ों को एमपीएल मध्यप्रदेश क्रिकेट लीग मै ग्वालियर चीता में चयन होकर के खेलने का मौका मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी उस्ताद छोटे खान, सामी खान, कपिल यादव और गिरीश मिश्रा मामा से संपर्क कर सकते हैं। ट्रायल में जाने के लिए आयु 18 से 22 वर्ष के बीच होना चाहिए और शिवपुरी क्रिकेट एसोसिएशन में रजिस्ट्रेशन होना आवश्यक है।

No comments:

Post a Comment