शहर के सभी पार्क, मैदान, अंधेरे वाले स्थान, सुनसान रास्ते, गुमटी इत्यादि को किया चेक।
शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक अमन सिह राठौड़ के व्दारा सार्वजनिक स्थानो पर बैठकर शराब पीने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे उक्त निर्देशों के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले, सीएसपी संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में शहर शिवपुरी के सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र मे सूनसान जगहों, सार्वजनिक जगहों एवं संदिग्ध जगहों पर जाकर चैक किया गया है।
पुलिस द्वारा इन स्थानों पर जाकर शराब पीने, नशा करने एवं 5 संदिग्ध लोगों पर कार्यवाही की है। उक्त कार्यवाही का उद्देश्य जिले मे शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं अप्रिय घटनाओं को घटित होने से रोकना है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले द्वारा शहर में फोर्स के साथ भ्रमण किया एवं सार्वजनिक जगह को चेक करते हुए लोगों को समझाइस दी। थाना प्रभारी कोतवाली कृपाल सिंह राठौड़, देहात थाना प्रभरी रत्नेश सिंह यादव, फिजिकल थाना प्रभारी नवीन यादव, यातायात प्रभारी रणवीर यादव के द्वारा फोर्स के साथ सार्वजनिक स्थानो एवं शराब पीने वाले स्थानो, सूनसान जगहो, पार्क पर चैकिंग की गई चैकिंग के दौरान 5 लोग सावर्जनिक स्थान पर बैठकर शराब पीते हुये मिले जिन पर कार्यवाही की गई है और समझाईश दी गई। जिस पर कई लोग सार्वजनिक स्थानों पर मदिरापान करते हुए मिले तो उन्होंने दोनो कान हाथों से पकड़कर आगे से मदिरा पान ना करने की बात पुलिस के समक्ष कही।
No comments:
Post a Comment