Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, January 4, 2025

अवैध शराब का कारोबार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर 80 लीहर हाथ भट्टी कच्ची शराब की बरामद


शिवपुरी-
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अति.पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन एवं एस.डी.ओ.पी. शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में थाना करैरा पुलिस को जरिए मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति आउँर बांसगढ तलाब की दूसरी मोरी के पास ग्राम आँडर पर दो प्लास्टिक की सफेद रंग की कैनो को अपने पास रखे हुए है। मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये स्थान पर आडॅर बांसगढ तलाब की दूसरी मोरी के पास पहुंचे तो एक व्यक्ति दो सफेद रंग की कैनो रखे दिखा जो पुलिस को देख कर तेज बाईक चलाकर भागने लगा। जिसे फोर्स की मदद से पकडा तो अरविंद पुत्र लखन सिहं रावत उम्र 32 साल निवासी ग्राम बांसगढ थाना करैरा निकला जिसकी तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से दो सफेद रंग की दो प्लास्टिक की कैन जिसमे करीब 40-40 लीटर कुल 80 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमत 16 हजार रुपये को विधिवत जप्त करते हुए आरोपी अरविंद को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक 06/25 धारा 34 (2) आबकरी एक्ट का पंजीबध्द किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी.विनोद छावई, सउनि पुष्पेन्द्र चौहान, प्रआर बीरेन्द्र कुमार, आर हरेन्द्र गुर्जर, आर राधेश्याम, आर सुरेन्द्र रावत शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment