Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, January 16, 2025

आयुष्मान योजना दम तोड़ रही, इलाज के लिए चंदा मांगने को मजबूर जनता : आप जिलाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता


मप्र की सरकारी योजनाओं को लेकर आप पार्टी ने उठाए सवाल

शिवपुरी। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली और आयुष्मान भारत योजना की विफलता को लेकर केंद्र और मध्य प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सरकार चाहे जितने भी बड़े दावे करे, हकीकत में आम लोगों को अपने बीमार परिजनों के इलाज के लिए सड़कों पर चंदा मांगने की नौबत आ रही है। यह स्थिति सरकार की योजनाओं और उसके क्रियान्वयन की पोल खोल रही है। घोटालों की भरमार, जनता के लिए कोई राहत नहीं, राजकुमार जी ने कहा कि आयुष्मान योजना में लाखों-करोड़ों रुपये के घोटालों की खबरें सामने आ चुकी हैं। इसके बावजूद पीड़ित परिवार अपने परिजनों को बचाने के लिए आर्थिक मदद मांगने पर मजबूर हैं। 

उन्होंने सवाल किया कि आखिर कब सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सही मायनों में नि:शुल्क और सुलभ बनाएगी। उन्होंने कहा कि शिवपुरी में कई घटनाएं ऐसी हैं जो यह साबित करती हैं कि सरकार और उसके मंत्री, विधायक, और सांसद जनता के स्वास्थ्य की फिक्र करने के बजाय केवल दिखावा कर रहे हैं। स्वास्थ्य सुविधाओं की उपेक्षा और नेताओं की दोहरी मानसिकता पर राजकुमार जी ने कहा कि जो नेता और मंत्री जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के सपने दिखाते हैं, वे खुद का इलाज दिल्ली या विदेशों में करवाते हैं। अगर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं इतनी ही अच्छी हैं, तो सभी बड़े नेताओं को अपने जिलों में ही इलाज कराना चाहिए ताकि उनकी व्यवस्था को सराहा जा सके। लेकिन यह कभी नहीं होगा, क्योंकि वे जानते हैं कि जमीनी हकीकत क्या है।

संजीवनी योजना की मांग
राजकुमार जी ने दिल्ली प्रदेश सरकार की संजीवनी योजना की तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था लागू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि अब देखने वाली बात होगी कि कब तक शिवपुरी जिला वासी स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली से गुजरते रहेंगे। आम आदमी पार्टी जनता के साथ खड़ी है और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए संघर्ष जारी रखेगी।

No comments:

Post a Comment