शिवपुरी। लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा टीबी मुक्त भारत कार्यक्रम के अंतर्गत टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों एवं निक्षय मित्रों का सम्मान समारोह कार्यक्रम होटल टूरिस्ट वलेज में किया था। इस कार्यक्रम में रेडक्रॉस सोसायटी मध्यप्रदेश के अध्यक्ष राज्यपाल मंगू भाई पटेल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
इस दौरान रेडक्रॉस सोसायटी नि:स्वार्थ मानव सेवा प्रदान कर रहे मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सक शिक्षक डॉक्टर के बी वर्मा सहित अन्य डॉक्टर्स का रेडक्रॉस सोसायटी मध्यप्रदेश के अध्यक्ष राज्यपाल मंगू भाई पटेल, कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया इस दौरान रेडक्रॉस सोसायटी मध्यप्रदेश के अध्यक्ष राज्यपाल मंगू भाई पटेल का कहना था कि रेडक्रॉस जोखिम भरी परिस्थितियों में जिस समर्पण भाव से काम कर रही है वह काबिले तारीफ है। रेडक्रॉस सोसायटी मानव सेवा को अपना मूलमंत्र मानकर कार्य करता है। रेडक्रॉस सोसायटी ने पूरे विश्व में प्राकृतिक आपदाओं और कोविड-19 इत्यादि के समय सेवा कर मानवीय सेवा भावना का अतुलनीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। इस दौरान सीएमएचओ डॉ संजय ऋषीश्वर, रेडक्रॉस समिति से समाजसेवी आलोक एम इंदौरिया, समीर गांधी सहित वरिष्ठ लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment