Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, January 2, 2025

चाहे कोई भी परिस्थिति हो माता-पिता का सम्मान करें : कैप्टन चन्द्र प्रकाश शर्मा


इंडियन वेटरन्स ऑर्गेनाईजेशन की मीटिंग तात्याटोपे पार्क में हुई संपन्न

शिवपुरी-इन्डियन वेटरन्स ओर्गेनाईजेशन की मीटिंग शहीद तात्या टोपे पार्क में संपन्न हुई। सभी ने एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाऐं दी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश शर्मा ने कहा कि मां का काम सबसे मुश्किल होता है एक मां अपने छोटे से बच्चे के साथ दिन रात गुजार देती है, बच्चा बोलता नहीं है फिर भी उसकी हर बात को मां समझती है। मां बाप अपनी सामर्थ्य से अधिक जाकर अपनी संतान को योग्य बनाते हैं। अत: किसी भी परिस्थिति में अपने माता-पिता का अनादर न करें। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों की पढ़ाई, लालन पालन में कॉम्प्रोमाइज न करें। 

आपकी अपनी क्षमता के अनुसार उनका सर्वश्रेष्ठ स्कूल में भेजिए, अपनी क्षमता के अनुसार उनको सर्वश्रेष्ठ कोचिंग, सर्वश्रेष्ठ ट्यूशन, सर्वश्रेष्ठ सभी क्लासेस में भेजिए, वहां पर कंप्रोमाइज मत करिए, वहां पर कंजूसी मत करिए , भले आप किराए के घर में रह ले , लेकिन बच्चों के लिए कंप्रोमाइज मत करिए। अपनी सामर्थ्य देखिए और भले दूर क्यों ना जाना पड़े, लेकिन जरा भी अपने सामर्थ्य है तो वहां कंजूसी मत करिए,यह मत देखिए कि यह बजट में हो जाए, यदि समर्थ है तो बच्चे के लिए बेस्ट से बेस्ट कीजिए। क्योंकि पूरी लाइफ में वन टाइम डेवलप होने वाली प्रॉपर्टी यही है। बाकी घर कई बन सकते हैं लेकिन बच्चों को बार-बार आप बड़ा नहीं कर सकते। इसलिए अपने बच्चों के लालन पालन में कोई कंप्रोमाइज मत करिए।

नव वर्ष के उपलक्ष्य में अधिकारियों जनप्रतिनिधियों से की मुलाकात
इसके बाद इन्डियन वेटरन्स ओर्गेनाईजेशन ने देवेंद्र जैन विधायक शिवपुरी, एस पी अमन सिंह राठौड़, एडीएम दिनेश चंद शुक्ला, एडिशनल सीईओ एमके जैन, एसडीम उमेश कौरब को नववर्ष की शुभकामनाएं दी और पूर्व सैनिकों ने अपनी समस्याओं को बताया। सभी अधिकारियों ने समस्याओं को सुना और हल भी किया। कोषाध्यक्ष विशाल जोशी ने अपने घर के पास फॉरेस्ट लैंड पर एंक्रोचमेंट की समस्या को बताया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शर्मा, उपाध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष विशाल जोशी, कोऑर्डिनेटर बृजेश कुमार राठौर, शहर उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राजावत, वेटरन कैलाश सिंह जादौन, हरिवंश त्रिवेदी, वेटरन त्रिलोकी नाथ बट्ट, वेटरन रामदास आर्य, वेटरन मनोज दीक्षित, वेटरन मनोज कुमार शर्मा, वेटरन योगेंद्र कुमार शर्मा उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment