Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, January 6, 2025

मतदाता सूची का हुआ अंतिम प्रकाशन


राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में दी जानकारी

शिवपुरी-भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार किए जा रहे मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के तहत शिवपुरी जिले में भी सभी मतदान केन्द्रों पर फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया गया। मतदाता सूची अंतिम प्रकाशन के संबंध में जानकारी देने के लिए राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों और पत्रकारों को बैठक में जानकारी दी गई।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को सूची की एक प्रति और सीडी प्रदान की। बैठक में जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले की पांचो विधानसभाओं में इस अभियान के तहत 16 हजार नए मतदाता जोड़े गए हैं। जिले में 13 लाख 13 हजार 125 मतदाता है जिसमें 690623 पुरुष और 622473 महिला मतदाता और 29 अन्य मतदाता हैं। इसमें 18 से 19 आयु वर्ग के 26945 मतदाता हैं। दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 12 हजार 381 है तथा 80 वर्ष की उम्र से अधिक से मतदाताओं की संख्या 13 हजार 564 है। जिले का लिंगानुपात 901 है। बैठक में बताया कि कोई भी व्यक्ति जो 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुका है वोटर हेल्पलाइन एप, एनवीएसपी पोर्टल से स्वयं भी नाम बढ़ाने, विलोपित करने एवं संशोधित करने के लिए आवेदन कर सकता है।

No comments:

Post a Comment