टीम के सदस्यों ने टीला की गोशाला सहित सभी कार्यों को सराहा
शिवपुरी। विगत दिवस राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत मध्य प्रदेश के निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का एक दल शिवपुरी एक्स्पोजर विजिट पर पहुंचा, यह दल छतरपुर, टीकमगढ़ एवं निवाड़ी से जिसके द्वारा कोलारस क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में किए गए उत्कृष्ट कार्यो का अवलोकन किया गया और अपने भ्रमण के दौरान उक्त दल कोलारस की ग्राम पंचायत सिलपुरा, टीला, पनिहारा, देवारण क्षेत्र में किए गए कार्य का अवलोकन करने पहुंचा, जहां दल के सदस्यों ने पीएम जनमन आवास कॉलोनी की खुलकर तारीफ की, साथ ही टीला की लगभग 1000 गायों की गौशाला का व सिलपुरा में अमृत सरोवर पनिहारा में ऊंचाई पर बनी पानी की टंकी जिससे बिना टिल्लू के पौधों को पानी दिया जाता है, इन कार्यों का भ्रमण और अवलोकन कर उन्हें सराहा गया।
उक्त दल के द्वारा मसूरी के तालाब व अमृत सरोवर के तालाबों का भी अवलोकन किया गया और इन कार्यों को सराहा गया। कोलारस पहुंचे दल में उनके साथ मौके पर खनियाधाना जनपद सीईओ श्री मीणा, सहित एई सुरेंद्र गुप्ता, उप यंत्री दीपक कश्यप, सचिन गुप्ता इत्यादि कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। ज्ञात रहे इन दिनों आरजीएसए अंतर्गत मध्यप्रदेश के निर्वाचित प्रतिनिधियों द्वारा राज्य के अंदर एक्स्पोजऱ विजिट का दौर चल रहा है जिसके अंतर्गत प्रदेश की ग्राम पंचायत में किए गए उत्कृष्ट कार्यो का अवलोकन किया जाना है। इसी कार्यक्रम के तहत 16 व 17 जनवरी को कई सदस्यों का दल शिवपुरी पहुंचा,जिन्होंने जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन द्वारा दिए गए पंचायत में योगदान की भी जमकर सराहना की।
No comments:
Post a Comment