Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, January 19, 2025

खेल परिसर में मध्यप्रदेश लिपिक वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता


कलेक्टर एकादश ने पी.एच.ई को एवं हिमवीर(आई.टी.बी.पी.) ने आदिम जाति कल्याण को हराकर अगले दौर में किया प्रवेश

शिवपुरी-नगर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया, जिला खेल परिसर में मध्यप्रदेश लिपिक वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा शिवपुरी एवं खेल और युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आज प्रतियोगिता पहला मैच कलेक्टर एकादश एवं पी.एच.ई के वीच खेला गया । पी.एच.ई की पूरी टीम 52 रन बनाकर आउट हो गई केवल नागेन्द्र ने ही 14 रन बनाए, बाकी पूरी टीम सस्ते में आउट होकर पवेलियन वापस लौट गई। कलेक्टर एकादश की ओर जितेन्द्र, रीतेश व आसीफ ने 2-2 विकेट लिये। 53 रनों लक्ष्य का पीछा करने उतरी कलेक्टर एकादश ने 8 विकेट से यह मैच जीत कर अगले दौर में प्रवेश कियाप। पी.एच.ई की तरफ से मात्र एक गेंद बाज शिवम ने 2 विकेट लिये। इस मैच के मेन ऑफ द मैच का पुरस्कार आसीफ को 02 विकेट, 01 केच व 01 रन आउट करने पर दिया गया।  इस अवसर पर कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी श्री गौतम कदम ने मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार प्रदान किया।
              आज का दूसरा मैच आई.टी.बी.पी. एवं अजाक के बीच ख्ेाला गया, जिसमें आई.टी.बी. के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 153 रन 8 विकेट खोकर बनाए। आई.टी.बी.पी की ओर से सर्वाधिक रन अर्पित ने 32 गेंदों पर 25 रनों की पारी खेली, वही सुरेन्द्र ने 25, सूखबीर ने 21 रनों का योगदान दिया।  अजाक की ओर से गेंद बाजी करते हुए रमाकांत, व सोनू ने 3-3 विकेट प्राप्त किये। आई.टी.बी.पी के 153 रनों का पीछा करते हुए अजाक की टीम निर्धारित 15 ओवर में 101 रन ही बना सकी। जिसमें रोहित ने सर्वाधिक 26 रन, राज ने 16, व शंकन ने 14 रन बनाए। आई.टी.बी.पी. की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए एम.मणी ने 4 विकेट लिये। वहीं नवीन ने 3 विकेट प्राप्त किये। ओर इस मैच को आई.टी.बी.पी. ने 52 रनों से जीत कर अगले दौर में प्रवेश किया।  इस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार का पुरूस्कार, सांसद प्रतिनिधित श्री हरिओम राठौरजी, नगर पालिका के पार्षद, मुकेश बाथम, गोलू व मोनू ने एम.मणी को 04 विकेट लेने पर दिया गया। मैच के समापन पर जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी,  डॉ. के.के.खरे, जिला लिपिक वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री हिम्मत सिंह सोनवार व लिपिक वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के संरक्षक श्री गिरिश मिश्रा, श्री बलवंत सिंह परिहार, श्री कमल सिंह बाथम,यूथ कॉडीनेटर रहे।, दोनो मैचो के अंपायर श्री अभिषेक, श्री अर्पित रघुवंशी, रहे।  आज का पहला मैच आई.टी.आई. व पुलिस लाईन मध्य खेला जायेगा।

No comments:

Post a Comment