---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, January 14, 2025

महिला समन्वय ग्रुप के द्वारा सफाई कर्मचारियों को वितरित किए गर्म जैकेट


शिवपुरी-
मकर संक्रांति के उपलक्ष में महिला समन्वय ग्रुप के द्वारा स्थानीय शंकर कॉलोनी स्थित सफाई कर्मचारी कार्यालय परिसर पर मौजूद कर्मचारियों को गरम गर्म जैकेट का वितरण किया गया।

सर्दी के मौसम को देखते हुए समाज सेवा में हमेशा तत्पर रहने वाली महिला समन्वय ग्रुप की सभी मातृ शक्तियों ने महिला सफाई कर्मचारी एवं पुरुष सफाई कर्मचारी एवं मंगलम वृद्ध आश्रम में सर्दी को देखते हुए जरूरतमंद लोगों को गर्म जैकेट का वितरण किया गया। इस अवसर पर महिला समन्वय की डॉ. श्रीमती षमा पांडे ने बताया कि इन दिनों सर्दी बहुत पड़ रही है ऐसे में वह लोग जो शहर को प्रतिदिन साफ-स्वच्छ बनाए रखने में अपना योगदान देते है, दिन-रात मेहनत करते हैं अगर एक दिन भी शहर में सफाई ना हो तो सारा शहर गंदा दिखता है इसलिए इन सफाई कर्मियों को सर्दी से बचाव हेतु महिला समन्वय की महिलाओं के द्वारा गरम जैकेट का वितरण किया गया, इसके साथ ही अपनों से दूर रहकर मंगलम्  वृद्धा आश्रम में निवासरत सभी बुजुर्ग महिलाओं एवं पुरुषों को भी सर्दी से बचाव हेतु जैकेट वितरित की गई। इस अवसर पर महिला समन्वय की डॉ श्रीमती सुषमा पांडे, श्रीमती किरण उप्पल, आरती जैन, रेनू शर्मा, सुंदरी चौहान, पिंकी गोस्वामी, प्रीति शुक्ला, ज्योति त्रिवेदी, मंजू शाक्य, सीमा वर्मा एवं सभी महिलाओं ने योगदान दिया।

No comments: