---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, February 26, 2025

खनियांधाना पुलिस ने 10 किलो गांजा एवं बाईक के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार


शिवपुरी-
पुलिस अधीक्षक अमनसिंह राठौड आदेश के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवं एस.डी.ओ.पी.अनुभाग पिछोर के मार्गदर्शन में खनियाधाना पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि विनीश लोधी पुत्र बृजेश लोधी निवासी ग्राम करारखेडा का  एक लाल रंग की बिना नम्बर की डिस्कबर मोटरसाईकल से पिछोर तरफ से खनियाधाना अबैध रुप से गांजा बेचने की फिराक मे आ रहा है। 

जिस पर तुरंत खनियाधाना थाना प्रभारी सुरेश शर्मा के द्वारा कार्यवारी करते हुए मुखविर के बताये अनुसार बुधना नदी के पहले पिछोर रोड  पर पहुंचकर फोर्स के साथ चैकिंग लगाई गई, कुछ देर बाद पिछोर तरफ से एक व्यक्ति मुखबिर के बताये अनुसार एक बाईक डिस्कबर खनियाधाना तरफ आते दिखी, जिस पर पुलिस ने बाईक सवार विनीश लोधी पुत्र बृजेश लोधी उम्र 25 साल निवासी ग्राम करारखेडा मजरा उमरगढा थाना पिछोर को पकड़ा और उसकी तलाशी ली तो उसके पास से हरे रंग का सूखा गांजा मिला जिसकी तौल की गई तो 10  किलो ग्राम पाया गया, आरोपी से गांजे के संबंध मे पूछताछ की गई तो बताया कि उक्त गांजा को वह बामौरकलां तरफ बिक्री करने जा रहा था। आरोपी ने बताया व उसके पिता के साथ गांजे की खेती कर खेत में खड़ी फसल से गांजा पिछोर से बामौरकलां की ओर विक्रय करने ले जा रहा था और इसी गांजे के केश में आरोपी का पिता बृजेश लोधी को भी पिछोर पुलिस के द्वारा जेल भेजा गया है, 

उसी खेती का गांजा आरोपी के पास से पुलिस ने बरामद किया। आरोपी ने बताया कि बीती 25 फरवरी को बामौरकला के एक व्यक्ति ने उससे 3500 रुपये किलो मे गांजा खरीदने की बात हुई थी और उसी व्यक्ति को गांजा बेचने बामौरकला जा रहा था तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर मौके से गांजा व मोटरसाईकल जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी खनियाधाना सुरेश शर्मा, उनि अरबिंद सिंह जाट, सउनि प्रकाश सिंह कौरव, सउनि रामसिंह भिलाला, प्र.आर. हीरासिंह, आर. अनूप,  आर. हेमसिंह, आर.जयवीर, आर. संदीप, आर. रवि वाथम शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment