---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, February 22, 2025

थाना खनियांधाना पुलिस द्वारा जुए के फड़ पर दविश देकर छह आरोपियों से 12520 रुपये किए जप्त


शिवपुरी-
पुलिस अधीक्षक अमनसिंह राठौड, अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले निर्देशन में एवं एस.डी.ओ.पी. अनुभाग पिछोर के मार्गदर्शन में खनियाधाना पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति ग्राम मुहारी में रूपयों पैसो से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है।

मुखबिर की सूचना से थाना प्रभारी खनियाधाना सुरेश शर्मा के द्वारा फोर्स को अवगत करा कर मुखबिर के बताये स्थान पर पहुचे तो देखा कि कुछ व्यक्ति रूपये पैसो से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे। उक्त व्यक्तियो को घेरकर पकडा व प्रधान आरक्षक नरेन्द्र सिंह पाल को कार्यवाही हेतु नियुक्त किया, यहां जुआ खेलने वाले महेन्द्र पुत्र चन्दन सिंह लोधी उम्र 39 साल नि0 ग्राम मुहारीकला के फड़ के सामने 1550 रूपये नगदी, प्राणसिंह पुत्र देशराज लोधी उम्र 40 साल नि.ग्राम मुहारीकला से 2050 रूपये नगदी, हरनाम पुत्र भग्गू लोधी उम्र 60 साल नि.ग्राम मुहारीखुर्द से 2150 रूपये नगदी, फूलसिंह पुत्र धनीराम लोधी उम्र 33 साल नि.ग्राम मुहारीखुर्द से एक ताश की गडडी 52 पत्ते व 2650 रूपये नगदी, प्रदीप पुत्र रट्टीलाल लोधी उम्र 26 साल नि.ग्राम मुहारीकला से 2170 रूपये नगदी, गजराज पुत्र रमेश लोधी उम्र 30 साल नि. ग्राम मुहारीखुर्द 2170 रूपये नगदी कुल 12520 रूपये व एक ताश की गडडी विधिवत जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की। इस कार्यवाही में निरीक्षक सुरेश शर्मा, सउनि गुलशन सोनकर, प्र.आर. हीरा सिंह, प्र.आर. नरेन्द्र पाल, आर. अरविन्द कौरव, आर. जयवीर गुर्जर. की विशेष भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment