---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, February 23, 2025

योग करने से रहता है मन प्रसन्न : जनभागीदारी समिति अध्यक्ष अमित भार्गव


शास.पी.जी. महाविद्यालय में ऑनलाइन योग प्रशिक्षण शिविर संपन्न, प्रतिभागियों को प्रदान किये प्रमाण पत्र

शिवपुरी-शासकीय पी.जी. महाविद्यालय में कैवल्यधाम, भोपाल के सहयोग से आयोजित ऑनलाइन योग प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह भव्यता के साथ संपन्न हुआ। यह शिविर 17 फरवरी 2025 से 22 फरवरी 2025 तक चला, जिसमें सैकड़ों प्रतिभागियों ने योग साधना का लाभ लिया। समापन अवसर पर महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष श्री अमित भार्गव की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य एवं योग- समिति के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा सभी योग प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

प्राचार्य डॉ. पवन श्रीवास्तव ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक अनुशासन है, जो व्यक्ति को मानसिक और शारीरिक रूप से सशक्त बनाता है। इस अवसर पर डॉ. पुनीत श्रीवास्तव, डॉ. गजेन्द्र सक्सेना, डॉ. गुलाब सिंह, डॉ. एस.एस. भदौरिया, डॉ. हरि सिंह, प्रोफेसर जितेन्द्र तोमर, प्रोफेसर देवेंद्र आर्य, प्रोफेसर जमालगुरसाल, प्रोफेसर ममता रानी, प्रोफेसर गीतांजलि गोस्वामी श्री गजेंद्र परिहार श्री देवेंद्र धानुक सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। जनभागीदारी अध्यक्ष अमित भार्गव ने अपने संबोधन में कहा कि योग शिविर से युवाओं में अनुशासन, मानसिक संतुलन और शारीरिक सशक्तिकरण की भावना विकसित करेगा। महाविद्यालय भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के लिए संकल्पित रहेगा। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने शिविर की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया। समापन अवसर पर महाविद्यालय परिवार ने प्रतिभागियों को भविष्य में योग साधना को निरंतर बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। अंत में गणित विभाग अध्यक्ष डॉ राकेश शाक्य द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment