अभा ब्राö महासभा सनातन का सामाजिक पारिवारिक मिलन समारोह की साप्ताहिक बैठक आयोजित
शिवपुरी। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन जिला शिवपुरी इकाई की सामाजिक पारिवारिक मिलन समारोह की साप्ताहिक बैठक वार्ड क्रमांक 18 में पंडित विनोद भार्गव के निवास पर आयोजित की गई बैठक के मुख्य अतिथि पंडित विजय शर्मा पार्षद एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के जिला अध्यक्ष पंडित पुरुषोत्तम कांत शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पंडित बालकृष्ण मिश्रा एवं सुरेश कुमार पाराशर धोलागढ़ वाले ने संयुक्त रूप से भगवान परशुराम जी के चित्र एवं पंडित मदन मोहन मालवीय के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर पंडित सुरेश कुमार पाराशर ने कहा हमारे संविधान में जाति ,धर्म ,वर्ग ,से परे समानता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है संवैधानिक मूल्यों के अनुरूप सभी के हितों का पोषण करते हुए राष्ट्र के विकास के लिए व ब्राह्मण समाज के लिए समर्पित होकर कार्य करना हमारी प्राथमिकता होना चाहिए। पंडित ओम प्रकाश समाधिया शर्मा ने कहा कि परस्पर सहयोग की भावना और संस्कारों के निर्माण से ही समाज का व्यापक स्तर पर उत्थान संभव है। भारत भूषण भार्गव ने कहा कि सभी समाजों को जोड़कर सुसंस्कारों का जागरण और संस्कृति का रक्षण करना ब्राह्मण समाज का दायित्व होता है, जिसके लिए सभी को संकल्पित होकर कार्य करना होगा। नीरज शर्मा पार्षद पति वार्ड 18 ने कहा कि वैदिक ज्ञान के प्रचार प्रसार के लिए प्रदेश में वेद विद्यालयों का संचालन किया जाए और वेदों की लुप्त हो रही ऋचाओं के संरक्षण के लिए भी हमें सरकार से पहल करना चाहिए। बैठक में मुख्य रूप सुरेश शर्मा ऐचवाड़ा, बालकृष्ण शर्मा मामा, राम प्रकाश शर्मा करसैना, एन.पी.अवस्थी, सुरेश पाठक, लखन शर्मा, गोविंद प्रसाद भार्गव, राजेंद्र पांडे आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पंडित महावीर प्रसाद मृदुल ने जबकि रामसेवक गौड ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment