एसडीओपी पिछोर ने रात्रि गश्त के रूप में किया खनियाधाना थाने का औचक निरीक्षणशिवपुरी- रात्री के समय पुलिस रात्रि गस्त मे अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों व अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही करने हेतु महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है ताकि समय रहते पुलिस सजग रहे और अपराधियों में पुलिस के प्रति भय व्याप्त रहे। एसडीओपी पिछोर ने यह बात कही खनियाधाना थाना का औचक निरीक्षण करते हुए जब वह रात्रि के समय रात्रि गश्त व्यवस्था और थाने का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान थाना प्रभारी खनियाधाना सुरेश शर्मा के द्वारा एसडीओपी को थाने की कार्यवाही से अवगत कराया और संपूर्ण थाना परिसर का निरीक्षण कराया गया।
इस दौरान रात्री मे एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के द्वारा रात्री गस्त मे लगे समस्त बल को चैक किया एवं मुस्तेदी के साथ गस्त करने हेतु निर्देशित किया। रात्री के समय मे ही एसडीओपी पिछोर के द्वारा थाना खनियाधाना पहुंचकर थाने का औचक निरीक्षण किया। एसडीओपी पिछोर द्वारा थाना खनियाधाना पहुंचकर थाने के रजिस्टरों को चैक करते हुये थाने पर की जाने बाली कार्यवाहीयों का जायजा लिया व गस्त मे लगे बल को महत्वपूर्वण बिंदुओं पर निर्देश दिये। एसडीओपी पिछोर द्वारा थाना खनियाधाना पर निरीक्षण में थाने के महत्वपूर्ण रजिस्टर चेक किए और टीप अंकित की, बुलाए जाने पर थाना प्रभारी उपस्थित थाना आए जिनसे आगामी सप्ताह में होने वाली केंद्रीय मंत्री सिंधिया की जनसुनवाई के संबंध में चर्चा की, थाने की हवालात चेक की,कोई बंदी नहीं पाया गया, थाने की साफ सफाई ठीक थी और अच्छी व्यवस्था के निर्देश थाना प्रभारी को दिए एवं रात्रि गश्त में लगे बल को सतर्कता से गश्त करने के निर्देश दिए।
ऑपरेशन मुस्कान के तहत कोतवाली पुलिस ने नाबालिग बालक को किया बरामद
शिवपुरी- ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस थाना कोतवाली के द्वारा नाबालिग गायब बालक की सकुशल बरामदगी की गई और बालक को उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया। इस मामले में पुलिस को शिकायत मिली तो पुलिस बालक की पतारसी कर रही थी।
जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली में बीती 21 फरवरी को फरियादिया निवासी पानी की टंकी के पास मनियर शिवपुरी ने अपने लड़के उम्र 10 साल के घर से बिना बताये चले जाने की रिपोर्ट थाने पर की थी, बालक के नावालिग होने के कारण थाना कोतवाली पर अपराध कमांक 118/25 धारा 137 (2) बीएनएस का पंजीवद्ध किया गया।
ऑपरेशन मुस्कान के तहत कोतवाली पुलिस ने नाबालिग बालक को किया बरामद
शिवपुरी- ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस थाना कोतवाली के द्वारा नाबालिग गायब बालक की सकुशल बरामदगी की गई और बालक को उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया। इस मामले में पुलिस को शिकायत मिली तो पुलिस बालक की पतारसी कर रही थी।
जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली में बीती 21 फरवरी को फरियादिया निवासी पानी की टंकी के पास मनियर शिवपुरी ने अपने लड़के उम्र 10 साल के घर से बिना बताये चले जाने की रिपोर्ट थाने पर की थी, बालक के नावालिग होने के कारण थाना कोतवाली पर अपराध कमांक 118/25 धारा 137 (2) बीएनएस का पंजीवद्ध किया गया।
मामले की अपराध की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया और पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एंव नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड द्वारा टीम बनायी गयी, जिसमें अपहृत बालक की तलाश हेतु टीम गठित कर रवाना की गई जो बालक के संबंध लगातार तलाश की जाकर बालक को घटना के 24 घंटों के भीतर ही शनिवार के रोज करोंदी कालोनी शिवपुरी से सकुशल बरामद किया गया, पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहृत बालक की दस्तयावी कर बालक को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड, उनि. सुमित शर्मा, प्रआर. नंदकिशोर गर्ग, आर.हरकिशोर की विशेष भूमिका रही।
थाना बामौरकलां पुलिस ने 05 साल से फरार स्थाई वारण्टी को झांसी से किया गिरफ्तार
शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं अनुविभागीय अधिकारी पिछोर प्रशांत शर्मा के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी बामौरकलां उनि अंशुल गुप्ता के द्वारा जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी न्यायालय खनियाधाना के प्रकरण क्रमांक 360/2019 में स्थाई वारण्टी नवल पुत्र घन्शू आदिवासी उम्र 45 साल निवासी मनगुली थाना पिछोर का जो 05 साल से फरार होकर झांसी में छिपकर मजदूरी कर रहा है।
थाना बामौरकलां पुलिस ने 05 साल से फरार स्थाई वारण्टी को झांसी से किया गिरफ्तार
शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं अनुविभागीय अधिकारी पिछोर प्रशांत शर्मा के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी बामौरकलां उनि अंशुल गुप्ता के द्वारा जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी न्यायालय खनियाधाना के प्रकरण क्रमांक 360/2019 में स्थाई वारण्टी नवल पुत्र घन्शू आदिवासी उम्र 45 साल निवासी मनगुली थाना पिछोर का जो 05 साल से फरार होकर झांसी में छिपकर मजदूरी कर रहा है।
मुखबिर की सूचना पर से थाना प्रभारी उनि अंशुल गुप्ता द्वारा अविंलब वरिष्ठ अधिकारियो से दिशा निर्देश प्राप्त कर एक पुलिस टीम गठित कर मुखबिर के बताये हुये स्थान पर रवाना किया गया। पुलिस टीम मुखबिर के बताये हुये स्थान मैरी गांव थाना नवाबाद जिला झांसी उ.प्र पहुची तो वहां पर मुखबिर के बताये हुये स्थान पर पहुंचे तो वहां नवल पुत्र घन्शू आदिवासी उम्र 45 साल निवासी मनगुली थाना पिछोर का मिला जिसे विधिवत गिरफ्तार कर थाना लाकर बंद हवालात कर संत्री सुपुर्द किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी बामौरकलां उनि अंशुल गुप्ता,प्र.आर. गजेन्द्र सिंह सोलंकी, आर. अनिल जादौन, आर. सत्यम बैरागी, आर. आलोक व्यास( सायबर सैल शिवपुरी) की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment