आरोपी ने महिला के चहरे, आँख, प्रायवेट पार्ट सहित शरीर पर जगह-जगह की थी गंभीर चोटशिवपुरी-गत दिवस कस्बा पोहरी भगवती कॉलोनी में हुई घटना जिसमें एक पति के द्वारा अपनी पत्नि पर धारदार हथियार से हमला बोलते हुए महिला की आँख, हाथ, चेहरे, प्रायवेट पार्ट व शरीर पर अन्य स्थानों पर धारधार हथियार से गहरे व गंभीर घाव किए गए और पोहरी चौराहे पर एक मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पर तोडफ़ोड़, जान से मारने की धमकी देकर भाग खड़ा हुआ। उक्त आरोपी को तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों-पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के मार्गदर्शन व निर्देशन में एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया द्वारा तत्काल थाना सिरसोद, थाना बैराड़ में चैकिंग लगाई जाकर, चौकी प्रभारी भटनावर, थाना प्रभारी पोहरी रजनी सिंह चौहान द्वारा संपूर्ण क्षेत्र कस्बा पोहरी की घेराबंदी कर, सर्चिग कराई गई। जिस पर उक्त घटनाओं के आरोपी छोटू खान पुत्र काले खान निवासी भगवती कॉलोनी पोहरी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 10,000/- रूपए इनाम की उद्घोषणा की गई थी,
इस आरोपी के पिपरघार जंगल तरफ होने की सूचना पोहरी थाना प्रभारी रजनी सिंह चौहान को मिली तो उन्होंने तत्काल एसडीओपी पोहरी द्वारा टीम गठित कर रवाना किया और मुखबिर की सूचना पर से पिपरघार तरफ जंगल में ढूंढने पर, आरोपी छोटू खान, पुलिस को आता देख भागने पर पुलिया से गिर जाने से हाथ व पैर में चोट लगने पर पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। इस मामले में थाना पोहरी में उक्त घटनाओं पर से अप.क्र. 48/2025 धारा 115(2), 296, 351(2) बीएनएस 2. अप.क्र. 49/2025 धारा 109(1), 296 बीएनएस पंजीबद्ध करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपनी पत्नी के चरित्र के संदेह को लेकर उसके साथ 12 फरवरी को हसिया धारदार हथियार से गंभीर चोटें कारित करना व पोहरी कस्बा स्थित मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पर जाकर तोड़-फोड़ व जान से मारने की घटना की जाना स्वीकार किया है।
आरोपी से उक्त धारदार रक्त रंजित हथियार जप्त किया गया है। आरोपी को प्राथमिक उपचार हेतु पोहरी अस्पताल ले जाकर बाद प्राथमिक उपचार जिला अस्पताल शिवपुरी ले जाया गया, जो अभी अस्पताल में उपचाररत है। आरोपी की पत्नी गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज जिला चिकित्सालय शिवपुरी में चल रहा है। इस घटना के खुलासे व आरोपी की गिरफ्तारी में एसडीओपी पोहरी सुजीत सिंह भदौरिया, निरीक्षक रजनी सिंह चौहान, उनि. बैजनाथ मिश्रा चौकी प्रभारी भटनावर, उनि. चेतन शर्मा थाना पोहरी, आर. मुनेश धाकड़, आर. कुलदीप शर्मा थाना पोहरी, संदीप राठौर, आर. कपिल शर्मा, आर. शिवम कुमार, आर. चालक गौरव विधूरी की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment