शिवपुरी-अखिल भारतीय रजक महासंघ शिवपुरी द्वारा सर्व रजक समाज के सानिध्य में संत गाडगे धूमधाम से मनाई गई। सर्व प्रथम संत गाडगे बाबा की तस्वीर को घोड़ाबग्गी में सजाकर गांधी पार्क से 4 डीजे घोड़ा और बग्गी के माध्यम से हजारों की संख्या में महिला और पुरुष एवं बच्चों के साथ भव्य शोभा यात्रा प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्ग कोर्ट रोड से होते हुए माधव चौक विष्णु मंदिर चिंतहारण होते हुए रजक समाज धर्मशाला जाधव सागर पर पहुँची। यात्रा का नगर में कई स्थानों पर स्वागत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम और अथितियों के स्वागत के बाद भोजन प्रसादी के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। रजक समाज शिवपुरी में अद्भुत उत्साह और उमंग देख समिति सदस्यों सहित संगठन के का. प्रदेश अध्यक्ष रामसिंह रजक द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया।
शिवपुरी-अखिल भारतीय रजक महासंघ शिवपुरी द्वारा सर्व रजक समाज के सानिध्य में संत गाडगे धूमधाम से मनाई गई। सर्व प्रथम संत गाडगे बाबा की तस्वीर को घोड़ाबग्गी में सजाकर गांधी पार्क से 4 डीजे घोड़ा और बग्गी के माध्यम से हजारों की संख्या में महिला और पुरुष एवं बच्चों के साथ भव्य शोभा यात्रा प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्ग कोर्ट रोड से होते हुए माधव चौक विष्णु मंदिर चिंतहारण होते हुए रजक समाज धर्मशाला जाधव सागर पर पहुँची। यात्रा का नगर में कई स्थानों पर स्वागत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम और अथितियों के स्वागत के बाद भोजन प्रसादी के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। रजक समाज शिवपुरी में अद्भुत उत्साह और उमंग देख समिति सदस्यों सहित संगठन के का. प्रदेश अध्यक्ष रामसिंह रजक द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment